Triumph Scrambler T4 अगर आपको भी राइडिंग करना पसंद है और इसके लिए आप एक एडवेंचर बाइक की तलाश में है जो पावरफुल इंजन, शानदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन लुक की कांबिनेशन के साथ एक बजट कीमत में हो और बुलेट को भी पीछे छोड़ दे। तो ऐसे में Triumph की तरफ से आने वाला एडवेंचर बाइक Triumph Scrambler T4 आपके लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है।
Triumph Scrambler T4 कीमत
हमें इस कम कीमत के एडवेंचर बाइक पर पावरफुल इंजन सभी स्मार्ट फीचर्स और बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिलता है। अगर हम बात करेंगे इस एडवेंचर बाइक के कीमत के बारे में तो इस बाइक की शुरुआती कीमत ₹2.63 लाख से लेकर ₹3.25 लाख तक हो सकती है तो आईए जानते हैं Triumph Scrambler T4 एडवेंचर बाइक के फीचर्स एंड परफॉर्मेंस के बारे में।
Triumph Scrambler T4 फिचर्स और परफोर्मेंस
Triumph की तरफ से आने वाले Triumph Scrambler T4 इस एडवेंचर बाइक में आपको आधुनिक फीचर्स और शानदार परफॉर्मेंस दिया गया है। ताकि ऑन रोड अच्छा परफॉर्म कर सके। Triumph Scrambler T4 एडवेंचर बाइक में ट्रायंफ कंपनी के द्वारा एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलइडी हैडलाइट्स, संप गुआर्ड, हैडलाइट ग्रील साथ ही सेफ्टी के लिए बाइक में फ्रंट और बैक के व्हील मैं डबल डिस्क ब्रेक तथा इसके अलावा और भी आधुनिक एडवांस फीचर्स ट्रायंफ के इस एडवेंचर बाइक में शामिल हैं।
Triumph Scrambler T4 इंजिन
Triumph Scrambler T4 एडवेंचर बाइक में कंपनी के तरफ से पावरफुल इंजन और परफॉर्मेंस दी गई है ताकि अच्छा परफॉर्मेंस दिखा सके। तो यदि बात करें Triumph Scrambler T4 इंजन की तो एडवेंचर बाइक में 399cc का पावरफुल इंजन और DOHC सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन का उपयोग किया गया है। साथ ही ये एडवेंचर बाइक 40bhp की पावर के साथ 37.5nm का अधिकतम पावरफुल टॉर्क क्षमता पैदा करती है। जो कि 6 गियर बॉक्स साथ में स्लिप और एसिस्ट क्लच मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ भरपूर माइलेज देती है।
सूचना:
मैंने जो भी इस लेख के माध्यम से आपको जानकारी दी है वह जानकारी अगर आपको थोड़ी सी भी इनफॉर्मेटिव लगी हो तो कृपया करके कमेंट जरुर करें धन्यवाद। और इससे रिलेटेड और भी जानकारी चाहिए तो आप Triumph Scrambler T4 के ऑफिशियल साइड पर जाकर पता कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:-