Bihar Weather अभी के समय में बिहार के बहुत सारे जिलों में भीष्म गर्मी पड़ रही है इसलिए मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 23 जिलों में भीष्म गर्मी के लिए येलो अलर्ट को जारी किया गया है और यह भी जानकारी दी है कि 16 मई तक गर्म और शुष्क पछुआ हवा चलने के कारण तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है इसलिए रिपोर्ट के मुताबिक वही सीमांचल के कई सारे जिलों में बारिश होने की आशंका बताई जा रही है।
बिहार में लगातार भीषण गर्मी के कारण मौसम विभाग ने देखते हुए मौसम के अनुसार लगभग 23 जिलों में येलो अलर्ट को जारी किया है। और इस हिटवेट को देखते हुए मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि 16 मई तक हॉट डे को भी जारी कर दिया जाएगा जिसे लोगों को दिन-रात और किसी भी समय पर बढ़ती तापमान के कारण गर्मी की सामना करना पड़ सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भी कहा जा रहा है कि इस भीष्म गर्मी के कारण 7 जिलों में बारिश होने की संभावना है जो प्रति भीष्म गर्मी के कारण परेशान लोगों को राहत दे सके।
Bihar Weather तेजी से पछुआ हवा के कारण बढ़ती तापमान
इस भीष्म गर्मी को देखते हुए पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक आशीष कुमार के अनुसार बताया गया है कि मध्य भारत और उड़ीसा के आसपास हुए मौसमी बदलाव में बिहार के ज्यादा से ज्यादा हिस्सों में तेज और शुष्क गर्म हवा यानी की पांचवा हवा बहने की संभावना है जिससे लोगों को दिन-रात और दोपहर के समय तापमान में और वृद्धि होगी जिससे लोगों को इस समय खासकर गर्मी ज्यादा लगने की संभावना है।
कहां कहां ज्यादा होगा भीष्म गर्मी का असर?
Bihar Weather बदलती हुई मौसम के अनुसार बताया जा रहा है की सबसे ज्यादा असर उत्तर और मध्य बिहार के जिलों में देखने को मिल सकता है जो की मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार 16 मई तक तापमान में कोई राहत की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग और सरकार ने लोगों से यह भी अपील की है कि वह दोपहर के समय घर से बाहर न निकले और यदि अगर कोई आवश्यक कार्य है तो ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी का सेवन करें।
रोहतास के सबसे गर्म जिला
Bihar Weather
Bihar Weather
रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहतास के सबसे गर्म जिला पिछले 24 घंटे में गया पटना और बांका जैसे जिलों में ब्लू की चपेट में रहे हैं इन जिलों में तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जहां गया (42.6 डिग्री सेल्सियस), पटना (40. 9 डिग्री सेल्सियस), और बांका (41 डिग्री सेल्सियस ) है।
किन जिलों में बारिश होने की संभावना है?
Bihar Weather
Bihar Weather
मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कुछ जिलों में राहत की खबर है लेकिन सहरसा मधेपुरा पूर्णिया कटिहार अररिया किशनगंज और सुपौल जिला में अगले कुछ दोनों में वज्रपात के साथ-साथ बारिश और मेघ गर्जन की संभावना बताई जा रही है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इन जगहों पर 30 से 50 किलोमीटर के प्रति घंटे के रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है। और इसीलिए मौसम विभाग ने इस रफ्तार से चलती आने की संभावना के अनुसार लोगों को चेतावनी भेज दी है ताकि लोग सुरक्षित रह सके।
ये भी पढ़ें:-
- वार सायरन बजाने से पहले मोबाइल पर मिलेगा Emergency Alert, जाने क्या है Air Raid Siren
- fire in mumbai goregaon : मुंबई के गोरेगांव मे लगी भीषण आग , 2 दिन से नहीं बुझी अभी तक आग |
- New Aadhar App : अब नहीं देना होगा कहीं भी आधार कार्ड, सिर्फ स्कैन करने से ही हो जाएगा काम!
- Telecom: बीएसएनल ने किया धमाका शुरू की 5G नेटवर्क की टेस्टिंग, जल्द ही मिलेगा इन शहरों में सुपरफास्ट इंटरनेट।