हर बार की तरह इस बार भी फ्लिपकार्ट की तरफ से सेविंग डे शुरू हो गया है, जिसका नाम फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डे ( holi sale) है। जो 7 मार्च 2025 से शुरू हुआ है और यह सेल 13 मार्च 2025 को खत्म हो जाएगा। अगर आप भी रोमांचक डिस्काउंट के साथ अपने सामानों में छूट पाना चाहते हैं, तो यह ऑफर आपके लिए बेस्ट है।
इस बिग सेविंग डे में आपको इलेक्ट्रॉनिक और होली से संबंधित सामानों में डिस्काउंट देखने को मिलेगा। तो आईए जानते हैं की कौन-कौन से चीजों में डिस्काउंट मिल रहा है।
० 2025 मे फ्लिपकार्ट सेल कब शुरू होगा :
2025 में एक नहीं बल्कि बहुत सारे सेल स्टार्ट होने वाला हैं, जो कि हर साल हर प्रकार का सेविंग सेल होता है। जैसे की 1 अप्रैल से 7 अप्रैल के बीच रहने वाला बड़े बचत के दिन है, इसमें आपको सामानों पे बहुत ज्यादा डिस्काउंट मिलता है।
दूसरा 10 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच रहने वाला सेल मेगा सेविंग डेज है, जिसमें आपको तरह-तरह के छुट देखने को मिलती है।
तीसरा 17 अप्रैल से लेकर 23 अप्रैल के बीच रहने वाला सुपर कूलिंग डेज है, इसमें आपको फ्रिज, ac संबंधित छूट देखने को मिलती है. और भी बहुत सारे फ्लिपकार्ट पर सेल है जो अभी स्टार्ट नहीं होंगे।
Flipkart big saving day sale 2025
Flipkart big saving day sale 2025
० फ्लिपकार्ट 2025 मे कौन कौन सेल आने वाला है :
2025 में आमतौर पर बहुत सारे सेल आएंगे, जिसमें से बिग सेविंग डेज है जो कि अभी चल रहा है। तथा बिग बिलीयन डेज, बिग शॉपिंग उत्सव, बिग दिवाली सेल, सुपर सेवर डेज, एवं बिग दशहरा सेल इत्यादि और भी बहुत सारे सेविंग ऑफर है जो 2025 में फ्लिपकार्ट पर जारी किए जाएंगे।
० फ्लिपकार्ट बिग बिलियन्स डेज कब शुरू होगा :
अगर हम फ्लिपकार्ट बिग बिलीयन डेज के शुरू होने का तारीख जानना चाहे। तो यह करीब सितंबर या अक्टूबर के महीने दशहरा और दिवाली के त्यौहारों से पहले स्टार्ट होती है। लेकिन फ्लिपकार्ट की तरफ से अभी तक इसका कोई भी जानकारी अपडेट नहीं किया गया है, इसलिए अभी सटीक जानकारी देना गलत होगा।
Flipkart big saving day sale 2025
Flipkart big saving day sale 2025
० क्या बिग सेविंग डे सेल मे समान ओरिजिनल रहता है :
नहीं, अगर आप यह सोच रहे हैं कि फ्लिपकार्ट के बिग सेविंग डेज में सारे सामान ओरिजिनल मिलेंगे तो ऐसा नहीं है। क्योंकि बहुत सारे सामान रिटायर और एक्सपायर होते हैं, जिसे बिग सेविंग डे सेल में बेच दिए जाते हैं. लेकिन वही कुछ सामान न्यू और फ्रेश होते जैसे कि अगर आप इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदेंगे तो आपको इसमें कोई भी नुकसान नहीं देखने को मिलेगा, इसलिए आप जब भी इस सेल का फायदा उठाएं तो सोच समझ कर सामान खरीदें।