कौन हैं ये एक्ट्रेस जिसने शरूखान के साथ 4 फिल्म को ठुकराई ?

इस अभिनेत्री का नाम रवीना टंडन है जिसने शरूखान के साथ 4 फिल्म करने से साफ इनकार कर दिया |

 इस अभिनेत्री ने 1990 और 2000 के दशक की शुरुआत में बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय और सफल अभिनेत्रियों में से एक रही हैं |

इन्होंने अपनी पहली फिल्म 1991 के दशक मे पत्थर के फूल से शुरुआत की थी और दिलवाले , खिलाड़ियों के खिलाड़ी तथा और भी कई बड़े फिल्म मे काम किया है |

 इस अभिनेत्री ने अपने फिल्मोग्राफी के बारे में चर्चा की और खुलासा किया कि उन्हें शाहरुख खान के साथ चार फिल्में क्यूँ अस्वीकार करनी पड़ीं ?

रवीना टंडन ने कहा की मैंने इन फिल्म को शरुखन के साथ साइन भी कर चुकी थी पर जब बात वेशभूषा पर आई तो .

मैंने मना कर दिया, क्यूँकी यह एक ऐसे कपड़े थे जिसे पहन कर मै खुद को शूरक्षित महसहूश नहीं कर पा रही थी |