**BYD की नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च: 5 मिनट में चार्ज, 470KM रेंज, 2 सेकंड में 0-100 की स्पीड!**

इलेक्ट्रिक-कार खरीदने वालों के लिए सबसे बड़ी समस्या चार्जिंग टाइम की होती है, जिसमें घंटों लग जाते हैं।

इसलिए चीनी कंपनी BYD के चेयरमैन और संस्थापक वांग चानफू ने मिलकर ये दावा किया है |

कि उनकी लॉन्च होने वाली नई कार हान एल सेडान की बैटरी सिर्फ़ 5 मिनट में पूरी तरह से चार्ज हो सकती है।

और उन्होंने ये भी कहा कहा है की यह कार एक बार चार्ज करने पर 292 मील यानी करीब 470 किलोमीटर का सफ़र तय कर सकती है।

कंपनी ने एलेक्ट्रिक-कार बनाने के लिए एक नया प्लेटफॉर्म भी जारी किया है, जिसका इस्तेमाल भविष्य में कई कारों के उत्पादन में किया जाएगा

BYD ने टेस्ला को पछाड़कर दुनिया की सबसे ज़्यादा बिकने वाली ई-कार कंपनी का दर्जा भी हासिल कर लिया है

Tata Harrier Ev Launch

जानने के लिए यहाँ क्लिक करें