Amitabh Bachchan Net Worth : पूरे ₹3,669 करोड़ के मालकिन हैं बिग बी अमिताभ बच्चन, जाने पूरी जानकारी

admin
5 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Amitabh Bachchan Net Worth : बॉलीवुड के फेमस फिल्मी एक्टर जिन्हें कौन नहीं जानता है यह अपने एक्टिंग और पॉलीटिशियन के नाम से जाने जाते हैं। बॉलीवुड के टॉप और पुराने एक्टर में से एक है अगर हम बात करें Amitabh Bachchan के कुल संपत्ति के बारे में तो सोशल मीडिया के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 2025 में Amitabh Bachchan Net Worth लगभग ₹3,669 करोड रुपए की है जो कि उन्होंने अपने बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिंग, पॉलीटिशियन और ब्रांड प्रचार करके पर कमाए हैं।

 

Amitabh Bachchan को लोग बॉलीवुड के पिता भी कहते हैं क्योंकि जब यह एक्टिंग करते थे तो सभी के दिल दहलाने वाले एक्टिंग करते थे। अगर बात करें हम इनकी मंथली इनकम की तो यह अपने बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिंग, ब्रांड प्रचार के माध्यम से जितना कमाते हैं उसमें से 40% यह टैक्स भर देते हैं, इसलिए इनका मंथली इनकम का अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल है।

 

Amitabh Bachchan कौन है?

Amitabh Bachchan Net Worth

Amitabh Bachchan Net Worth

बॉलीवुड के फेमस एक्टर और कौन बनेगा करोड़पति के मालिक अमिताभ बच्चन को शायद ही कोई नहीं जानता होगा। यह अपने एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में एक अलग ही पहचान बनाया है। Amitabh Bachchan का रियल नेम अमिताभ हरिवंश राय बच्चन है और इनका निक नेम अमिताभ बच्चन है। अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को उत्तर प्रदेश में हुआ था और आपको जानकर हैरानी होगी कि अमिताभ बच्चन का बर्थ नेम इंकलाब था, क्योंकि जब इनका जन्म हुआ था तब उस समय भारत पर अंग्रेजों का राज था। अमिताभ बच्चन ने अपनी स्कूलिंग इलाहाबाद से कंप्लीट की है और उसके बाद इन्होंने क्रेडी मल कॉलेज न्यू दिल्ली से अपनी बैचलर साइंस डिपार्टमेंट से कंप्लीट किया।

अगर हम बात करें अमिताभ बच्चन के करियर तो इन्होंने सबसे पहले ऑल इंडिया रेडियो में वॉइस नरेट के लिए ऑडिशन देने गए लेकिन वहां इनकी आवाज को मोटा और भद्दा बताकर इन्हें रिजेक्ट कर दिया गया। उसके बाद इन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत 1968 में की मूवी भुवन सोम से और इन्होंने इस मूवी में एज अ वॉइस नरेट काम किया लेकिन इस मूवी से इन्हें कुछ अच्छी खासी पॉपुलर नहीं मिली|

उसके बाद इनकी फ्रेंडशिप राजीव गांधी से हो गई जिससे अमिताभ बच्चन को फिल्मों में काम मिलना आसान हो गया। और 1988 में इनकी एक मूवी आई जिसका नाम था शहंशाह और इनकी यह मूवी भी आते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई और फिर इन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

 

Amitabh Bachchan Net Worth

Amitabh Bachchan Net Worth

Amitabh Bachchan Net Worth

अगर बात की जाए बॉलीवुड इंडस्ट्री के स्टार Amitabh Bachchan Net Worth के बारे में तो सोशल मीडिया के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बॉलीवुड किंग Amitabh Bachchan Net Worth लगभग ₹3,699 करोड़ की है। जो कि उन्होंने अपने बॉलीवुड एक्टिंग करियर और ब्रांड प्रचार करके कमाए हैं साथ ही यह कौन बनेगा करोड़पति के ऑनर भी हैं। जहां इनकी कमाई का दूसरा साधन है।

 

Amitabh Bachchan अपनी एक्टिंग कला के माध्यम से ही बॉलीवुड में प्रसिद्ध हुए थे। तो अगर बात की जाएगी मंथली इनकम की तो यह पिछले साल 320 करोड रुपए कमाए हैं 120 करोड रुपए टैक्स दिए हैं। इसीलिए अमिताभ बच्चन का मंथली इनकम का अनुमान नहीं लगाया जा सकता है क्योंकि यह कमाई का 40% टैक्स भर देते हैं।

Amitabh Bachchan Net Worth

Amitabh Bachchan Net Worth

Amitabh Bachchan Net Worth
  • Name – Amitabh Harivansh Ray Bachchan
  • Nick Name – Amitabh Bachchan
  • Date of Birth – 11 Oct 1942
  • Place of Birth – Uttarpradesh
  • Occupation – Actr, politician
  • Net Worth – ₹3,669 Crore

 

सूचना :

दोस्तों जो भी मैंने आपको इस लेख के माध्यम से जानकारी दी है वह अगर आपको थोड़ी सी भी अच्छी लगी हो तो कृपया करके कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।

 

Also Read : –

Sandeep Maheshwari Net Worth : लगभग ₹41 करोड़ संपत्ति के मालकि हैं संदीप महेश्वरी

Salman Khan net worth $347 million? यहाँ से देखिए पूरी जानकारी

Share this Article
Leave a comment