Harshvardhan Jain Net Worth मोटिवेशन और बिजनेस की दुनिया में जाने-माने फेमस भारत के नंबर वन मोटिवेशनल स्पीकर हर्षवर्धन जैन को तो आप जानते ही होंगे। और आपने भी कभी ना कभी इनकी मोटिवेशन से भरा स्पीकिंग सुना ही होगा। आज यह भारत के नंबर वन टॉप मोटिवेशनल स्पीकर, यूट्यूब और बिजनेस कोच में से एक माने जाते हैं। अगर बात करें हम इनकी कुल संपत्ति के बारे में तो सोशल मीडिया के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत के नंबर वन मोटिवेशनल स्पीकर हर्षवर्धन लगभग ₹50 करोड रुपए है, जो कि इन्होंने अपने स्ट्रगलिंग लाइफ में सोशल मीडिया, बिजनेस और युटुब के माध्यम से तथा ब्रांड प्रचार कमाए हैं।
हर्षवर्धन जैन अपनी जिंदगी में काफी स्ट्रगल और मेहनत करने के बाद ये मुकाम पाया है यह अपने यूट्यूब चैनल पर मोटिवेशन और बिजनेस से संबंधित कंटेंट पोस्ट करते हैं। जिसके माध्यम से यह आज काफी ज्यादा पॉपुलर हुए हैं। और इनका मोटिवेशन ने कई सारे लोगों की जिंदगी को एक अच्छा मुकाम दिलाया है। इनका एक यूट्यूब चैनल भी है जिसपर अभी 70 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है। जहां से ये हर महीने लाखों और करोड़ों रूपये कमाते हैं।
Harshvardhan Jain कौन है?
Harshvardhan Jain Net Worth
आज भारत के नंबर वन मोटिवेशनल स्पीकर यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राज करने वाले जाने-माने फेमस युटुबर एवं बिजनेस कोच हैं। हर्षवर्धन जैन का रियल नेम हर्षवर्धन जैन ही है और इनका जन्म 21 अप्रैल 1980 को जयपुर के आस पास एक छोटे से गांव में हुआ था। हर्षवर्धन जैन ने अपनी स्कूलिंग सैंटनोनी हायर सेकेंडरी स्कूल शिलांग राजस्थान से कंप्लीट की है और उसके बाद इन्होंने आगे की पढ़ाई राजस्थान कॉलेज जयपुर से कंप्लीट की है।
अगर हम बात करें हर्षवर्धन जैन के करियर के बारे में तो इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक क्रिकेट प्लेयर से की। आपको बता दें कि जब हर्षवर्धन जैन 15 साल के थे तभी से इन्होंने क्रिकेट खेलने शुरू किया और ये क्रिकेट के इतने दीवाने हो गए की यह पूरा दिन क्रिकेट ही खेल करते थे। लेकिन कुछ मजबूरी और अपहार दिक्कत के कारण इन्होंने क्रिकेट त्याग दिया और उसके बाद एक मोटिवेशनल स्पीकर बने की थान ली और आज के समय भारत के नंबर वन मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेस कोच हैं।
Harshvardhan Jain Net Worth
Harshvardhan Jain Net Worth
Harshvardhan Jain Net Worth कभी हर्षवर्धन जैन क्रिकेट के बहुत बड़े दीवाने हो करते थे लेकिन पैसे के तंगी और मजबूरी के कारण इन्होंने अपना सपना अधूरा छोड़ दिया था। लेकिन आर्य सोशल मीडिया और खुद के दम पर महीने के करोड रुपए कमाते हैं। तो अगर हम बात करें हर्षवर्धन जैन के कुल संपत्ति के बारे में तो सोशल मीडिया के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत जाने माने फेमस मोटिवेशनल स्पीकर , बिजनेस कोच एवं सोशल मीडिया इन्फ्लूजर Harshvardhan Jain Net Worth लगभग ₹50 करोड रुपए की है जो कि उन्होंने युटुब, सोशल मीडिया और बिजनेस के माध्यम से ब्रांड प्रचार करने कमाए हैं।
कुछ साल पहले हर्षवर्धन जैन के पास रहने के लिए अच्छी मकान और पानी के लिए अच्छे कपड़े नहीं होते थे लेकिन आज यह महीने के करोड रुपए कमाते हैं। अगर हम बात करें हर्षवर्धन जैन के मंथली इनकम के बारे में तो यह हर महीने लगभग 50 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए कमा लेते हैं।
Harshvardhan Jain Net Worth
Harshvardhan Jain Net Worth
- Name – Harshvardhan Jain
- Nick Name – Harshvardhan
- Date of Birth – 21 April 1980
- Place of Birth – Jaipur
- Occupation – Beasness Coach, social media Influencer, Motivational Speaker
- Net Worth – ₹50 Crore
सूचना :
मैंने जो भी आपको इस लेख के माध्यम से जानकारी दी है वह विभिन्न माध्यम से एकत्र किए गए हैं। अगर आपको थोड़ी सी भी दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया करके कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।
ये भी पढ़ें: –
- Sonu Sharma Net Worth: लगभग ₹75 करोड़ रुपए के मालिक हैं मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा, जाने पूरी जानकारी
- Sagar Sinha Net Worth: जिन्हें पैसे के लिए कभी ऑफिस से भगा दिया गया था, आज लगभग ₹15 करोड़ रुपए के मालिक हैं सागर सिंहा
- Kuldeep Singhania Net Worth: ₹560 करोड़ के मालिक हैं कुलदीप सिंघानिया, जाने पूरी जानकारी
- Sandeep Maheshwari Net Worth : लगभग ₹41 करोड़ संपत्ति के मालकि हैं संदीप महेश्वरी