Iphone 17 pro max : आज के समय में बहुत सारी कंपनियां तरह-तरह के फीचर्स और लुक के दम पर फोन लॉन्च करते रहती है, लेकिन आपको इंडियन मार्केट में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले फोन आईफोन है। जिसका हर कोई दीवाना है|
इसलिए एप्पल की तरफ से एक और फोन को दिसंबर 2025 में लॉन्च किया जाएगा जो की iphone 17 pro max होगा और आपको बता दे कि यह फोन में 48 PM का मेन कैमरा साथ में 5x ऑप्टिकल जूम के साथ 12 MP का टेलीफोटो लेंस के साथ आएगा। तो आईए जानते हैं इसके परफॉर्मेंस पर स्पेसिफिकेशन के बारे में।
iphone 17 pro max डिस्प्ले
Iphone 17 pro max
अगर हम लांच होने वाले iphone 17 pro max के डिस्प्ले की बात करें, तो apple के द्वारा इसमें आपको 6.3 इंच OLED panel के स्क्रीन देखने को मिल सकती है। आपको बता दें की इस iphone मे 120 Hz के बेहतर रिफ्रेश रेट के अलावा आउटडोर विजिबिलिटी के एंटी रिफ्लेक्टिव कोडिंग भी शामिल है। जो की 2000 nits के साथ आयेगी।
iphone 17 pro max बैटरी
शानदार डिस्प्ले के अलावा इस आईफोन की बैटरी भी काफी शानदार होने वाली है। हालांकि एप्पल के द्वारा iphone 17 pro max की बैटरी क्षमता पर अभी कोई भी अपडेट को जारी नहीं किया गया है , लेकिन अनुमंत इसका बैटरी 4,685 mAh की हो सकती है। क्योंकि एप्पल इस फोन की बैटरी पर अभी काम कर रही है। और उसे और भी पावरफुल बनाने की कोशिश कर रही है।
iphone 17 pro max कैमरा
Iphone 17 pro max
दोस्तों जैसा की आप सभी के तो पता ही होगा की एप्पल अपने फोन में खास ध्यान कमरे पर रखता है तो इसी के साथ एप्पल की तरफ से लांच होने वाली iphone 17 pro max फोन में 48 PM ट्रिप्ल कैमरा साथ में 5x ऑप्टिकल जूम के साथ 12 MP का टेलीफोटो लेंस के साथ आएगा और सेल्फी कैमरा 24 MP के साथ आएगा, जो कि दोनों कैमरा से 4K ultra रेजोल्यूशन के हाईएस्ट 60 fps पर रिकॉर्ड कर पाएंगे ।
iphone 17 air प्रोसेसर
दोस्तों शानदार डिस्प्ले और कैमरा के साथ आने वाली इस फोन की परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें आपको एप्पल A19 pro चीपेस्ट के साथ 12 GB RAM देखने को मिलेगा। साथ ही 50 वाट के मेगा सेफ फास्ट वायरलेस चार्जिंग भी देखने को मिलेगा।
iphone 17 pro max लॉन्च और कीमत
अगर हम बात करें iphone 17 pro max के लॉन्च की तारीख का तो अनुमंत इस फोन को सितंबर 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। जिसकी कीमत बेस मॉडल के हिसाब से 1.44 लाख हो सकती है, अगर आप इसके टॉप मॉडल तक जायेंगे तो इसकी कीमत 1.84 लाख तक बदलाव आ सकती है।
सूचना:
मैंने जो भी इस लेख के माध्यम से आपको जानकारियां दी है, वह मैंने है हाई अथॉरिटी साइड और सोशल मीडिया के द्वारा प्राप्त किए हैं। अगर आपको इससे ज्यादा जानकारी प्राप्त करना हैं तो आप एप्पल के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं धन्यवाद।
यह भी पढ़ें :