जाने-माने मशूर यूट्यूब एल्विस यादव जिन्हे कौन नहीं जानता है, एलविश् यादव का पुराना नाम सिद्धार्थ यादव था। और इनकी यूट्यूब जी जर्नी कॉलेज के दौरान ही शुरू हुआ। इन्होंने आशीष चंचलानी, हर्ष बेनीवाल और बीवी की वाइंस की वीडियो देखा और उनके अंदर भी वीडियो बनाने का मोटिवेशन मिला और फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाना स्टार्ट कर दिया।
Life Story Of Elvish Yadav
० Elvish Yadav का पारिवारिक स्थिति कैसी है :
एल्विस यादव का जन्म 14 सितंबर 1997 हरियाणा के गुड़गांव के एक छोटे से गांव में सिद्धार्थ यादव का जन्म हुआ। इनके पिता का नाम राम अवतार यादव और इनके माता का नाम सुषमा यादव है। एलविश् यादव ने अपनी स्कूल की पढ़ाई गुड़गांव में कंप्लीट किया और उसके बाद ग्रेजुएशन करने के लिए दिल्ली के हंसराज यूनिवर्सिटी में यहां पर इन्होंने बीकॉम में एडमिशन लिया ।
Life Story Of Elvish Yadav
* Elvish Yadav अमीर कैसे बने? :
एलविश् यादव ने कॉलेज के दौरान ही आशीष चंचलानी, हर्ष बेनीवाल और बीवी की वाइंस की वीडियो देखा और उनके अंदर भी वीडियो बनाने का मोटिवेशन मिला और फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाना स्टार्ट कर दिया। और यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर वीडियो को अपलोड करने लगे। फिर धीरे-धीरे उनकी वीडियो को लोग कॉपी करके अपने चैनल पर डालने लगे जिससे उनका चैनल और ज्यादा पॉपुलर हो गया। और उनका फेस वैल्यू बन गया, जिससे उन्हें बड़े-बड़े ब्रैंड प्रमोशन के लिए आने लगे और अधिक चार्ज देने के लिए तैयार हो गए।
Life Story Of Elvish Yadav
* Elvish Yadav ने अपना नाम क्यों बदला? :
एलविश यादव ने अपना नाम इसलिए बदला क्योंकि जब उन्होंने वीडियो बनाना सोशल मीडिया पर स्टार्ट किया था। तो उनके बड़े भाई उन्हें सपोर्ट करने लगे और उन्होंने ही कहा कि तुम सिद्धार्थ यादव से एल्विस यादव बन जाओ और अपने चैनल का नाम एल्विस यादव रखो और उसी दिन से एलविश यादव ने अपना नाम एलविश् यादव कर लिया, लेकिन फिर उनके बड़े भाई का देहांत हो गया और इसी दुख में एलविश् यादव अपना आपको संभाल और उस नाम को ब्रांड बनाया।
* Elvish Yadav के परिवार में कौन कौन है? :
एलविश यादव के परिवार में उनके पिता अवतार यादव जो की एक शिक्षक है, और माता सुषमा यादव जो घर की देखभाल करते हैं। तथा बहन कोमल यादव है जो कि शादीशुदा है और इसके अलावा एल्विस यादव का कोई भी परिवार नहीं है वह अपने घर का इकलौता बेटा है, क्योंकि उनके बड़े भाई का देहांत हो गया है।
Life Story Of Elvish Yadav
* Elvish Yadav की कुल संपति कितने की है :
एलविश यादव सोशल मीडिया यूट्यूब इनफ्लुएंसर है जो की एक जाने माने मशहूर युटुब और बिग बॉस में भी है और इसी के जरिए से वह काफी ज्यादा पैसा कमाते हैं। अगर हम उनके कुल संपत्ति की बात करें तो उनके पास अभी कुल संपत्ति 12.5 करोड़ की है।