MG 4 Ev: 49kWh की बड़ी बैटरी के साथ एमजी लॉन्च करने जा रहा है मिनी इलेक्ट्रिक कार, जो आपको देगा लग्जरी अनुभव

admin
5 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

 

MG 4 Ev अगर आप भी एक प्रदूषण और ईंधन से हटकर अपने लिए एक इलेक्ट्रिक लग्जरी कर खरीदना चाह रहे हैं। जिसे चलाकर आप प्रदूषण रहित होना चाहते हैं तो MG एक तरफ से एक फुल्ली इलेक्ट्रिक कार MG 4 Ev आने वाला है जो अच्छा प्रदर्शन, प्रदूषण रहित, आरामदायक और आधुनिक तकनीक के कांबिनेशन के साथ बना है।

एमजी की तरफ से आने वाला है यह आरामदायक और आधुनिक तकनीक से बना फुल्ली इलेक्ट्रिक कार में आपको 5 स्टार के सेफ्टी रेटिंग और 363 लीटर का विशाल बूट स्पेस साथ ही 250Nm का पिक टॉर्क दिया गया है जिससे आपको ट्रैवल करने और राइडिंग करने में आसानी और आरामदायक महसूस होगा। तो आईए जानते हैं mg के तरफ से आने वाले फुल्ली लग्जरी इलेक्ट्रिक कार फीचर्स और परफॉर्मेंस के बारे में।

बैटरी और परफोर्मेंस

MG 4 Ev

MG 4 Ev

MG कंपनी ने इस फुल्ली इलेक्ट्रिक कार के दमदार परफॉर्मेंस के लिए एक शक्तिशाली इंजन दिया है जो की 49kwh के लिथियम आयन बैटरी को सपोर्ट करता है जो कि इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार को एक अलग ही पावरफुल स्पोर्ट्स पावर महसूस करती है। यह इंजन 170bhp और 250Nm का पिक टॉर्क उत्पन्न करता है। जो शहर के गली और हाईवे सड़कों पर आरामदायक और सहज महसूस कराती है। इसके साथ 1 स्पीड का गियरबॉक्स और ट्रांसमिशन टाइप ऑटोमेटिक का ऑप्शन भी मिलता है। साथ ही इस इलेक्ट्रिक कार में खास बात यह 350 किलोमीटर की फूल चार्ज रेंज के साथ आता है। जिससे आप बिना चार्जिंग टेंशन के लंबी यात्राओं का आनंद ले सकते हैं।

सुरक्षा और फीचर्स का पूरा ख्याल

MG 4 Ev

MG 4 Ev

MG 4 Ev की शानदार कार में बेहतरीन फीचर्स के साथ इसमें 5 सीटर दिया गया है। MG के इस फूली लग्जरी इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स लिस्ट में आपको 10.25 inch का इंफोटेनमेंट सिस्टम साथ हीं 7inch का डिजिटल ड्राइवर डिस्पले दिया गया है। इसमें कनेक्टेड कार तकनीक, हिटेड फ्रंट सीट, स्टीयरिंग व्हील और वायरलेस स्मार्टफोन चार्जजिंग इसके साथ-साथ mg के इसफुली इलेक्ट्रिक कार में और भी कई सारे फीचर्स शामिल है।

अगर हम बात करें इस फुली इलेक्ट्रिक कार के सुरक्षा फीचर्स के बारे में तो सुरक्षा के मामले में कई सारे एयरबैग, EBD के साथ ABS और और पार्किंग के लिए 360 डिग्री कैमरा दिया गया है इसके अलावा यह कार ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग ( AEB), एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल लैंड कप एसिस्ट के साथ लैंड डिपार्चर वार्निंग सिस्टम और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट साथ ही इसमें ADAS फीचर भी शामिल है जो आपके सेफ्टी का पूरा ख्याल रखते हैं और आपके लंबे टूर को एक बेहतरीन सफर बनता है।

 

कीमत और लॉन्च तारीख

MG 4 Ev

MG 4 Ev

MG 4 Ev Price दमदार फीचर और आकर्षित लुक के साथ शानदार माइलेज देने वाले इस कार को एक बजट के रेंज में लॉन्च किया जाएगा। अगर हम बात करें MG 4 Ev के कीमत की तो फीचर्स और परफॉर्मेंस के अनुसार इसका ऑन रोड प्राइस लगभग 30 लाख रुपए के बीच होगा। जो कि इस प्राइस में शानदार फीचर्स और अच्छी परफॉर्मेंस के साथ इलेक्ट्रिक कार को 15 दिसंबर 2025 को भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। आपको बता दे कि इस प्राइस के अनुसार इस लग्जरी फुल इलेक्ट्रिक कर में एक अच्छा इंजन और परफॉर्मेंस का सेटअप दिया गया जो कि आपको लग्जरी अनुभव देता रहेगा।

 

सूचना:

मैने जो भी इस लेख के माध्यम से आपको कार की जानकारी दी है वह मैंने सोशल मीडिया और हाई अथॉरिटी साइड से प्राप्त किया है। अगर आपको इस कार से संबंधित और भी जानकारी चाहिए तो आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं। अगर आपको यह लेख पसंद है तो कृपया करके कमेंट जरुर करें धन्यवाद!

ये भी पढ़ें:-

Share this Article
Leave a comment