Oppo k13 5G : अगर आप भी एक बजट सेगमेंट में अच्छी सेल्फी कैमरा और पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ एक बेहतरीन फोन ढूंढ रहे हैं तो oppo के तरफ से लांच होने वाला यह 5G स्मार्टफोन फोन Oppo k13 5g एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
5G के इस स्मार्टफोन में आपको 32MP का सेल्फी कैमरा और 12GB RAM देखने को मिलता है जो कि आपका परफॉर्मेंस और सेल्फी को काफी शानदार बनता है, तो आईए जानते हैं इस फोन के जबरदस्त परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशंस के बारे में।
Oppo k13 5G Display
this image is not exactly oppo k13 5g
अगर हम बात करें इस शानदार कैमरे वाले फोन के डिस्प्ले के बारे में तो इस 5G स्मार्टफोन में आपको 6.78 inch, का AMOLED Screen मिलता है, जो की यह यह डिस्प्ले 120 Hz Refresh Rate, साथ में HDR10+, 2000 nits Peak Brightness के साथ आता है। और इस फोन के डिस्प्ले में एक खास बात है कि यह फोन एक Punch Hole Display के साथ आता है।
Oppo k13 5G Battery
अगर आप एक गेमिंग फोन लेना चाहते हैं तो oppo का यह फोन Oppo k13 5G में एक शानदार और बड़ी बैटरी दी गई है जो कि आपका गेमिंग एक्सपीरियंस को दिनभर बैटरी बैकअप देगा। अगर बात करें हमें स्मार्टफोन के बैटरी की तो इस फोन में 5700 mAh के साथ आता है। इस फोन में आपको 120W Super Flash Charging, और Reverse Charging भी दिया गया है।
Oppo k13 5G Camera
this image is not exactly oppo k13 5g
Oppo k13 5G के इस स्मार्टफोन में खास ध्यान सेल्फी कैमरा और पावरफुल परफॉर्मेंस पर रखा गया है साथ ही इसके कैमरे को काफी एक्सपेंसिव और आई कैचिंग बनाया गया है। तो अगर देखा जाए इस 5G स्मार्टफोन की कैमरे को तो इसमें आपको 50MP का रियल कैमरा और 32MP का शानदार सेल्फी कैमरा दिया गया है। जो कि यह सेल्फी कैमरा आपके वीडियो कौल और सेल्फी को आकर्षित बनाता है।
Oppo k13 5G का यह फोन के पीछे साइड पर हमें 50MP का रियल कैमरा साथ ही 8 MP + 2 MP Triple Rear Camera भी दिया गया है, जो कि आप इस फोन के कैमरा से 4k अल्ट्रा एचडी में 30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
Oppo k13 5G launch date और Price
this image is not exactly oppo k13 5g
Oppo k13 5G का यह 5G स्मार्टफोन अभी तक भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन जल्द हीं यह फोन अप्रैल के मंथ में भारतीय बाजार में भी लॉन्च कर दिया जाएगा। अगर हम बात करें इसके प्राइस सेगमेंट की तो यह 5G स्मार्टफोन 12GB RAM और 256 GB Storage के साथ इसकी कीमत लगभग ₹24,990 हजार रुपए है, जो की अलग-अलग रैम और स्टोरेज के हिसाब से इसके कीमत में बदलाव आ सकते हैं।
Oppo k13 5G specification
this image is not exactly oppo k13 5g
Oppo k13 5G के इस फोन में न केवल डिस्पले, कैमरा और अच्छी बैटरी दी गई है, बल्कि इस फोन में आपको बहुत सारे शानदार फीचर और अच्छे परफॉर्मेंस दी गई हैं। अगर हम बात करें इस फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में तो
Qualcomm Snapdragon 7+ Gen3 Chipset साथ में 2.8 GHz, Octa Core Processor भी दिया गया है। यह 5G स्मार्टफोन 12GB RAM और 256GB Storage के साथ देखने को मिलता है। और खास बात यह है कि इस फोन में 12 GB Virtual RAM भी मिलता है।
सूचना:
मैने जो भी इस लेख के माध्यम से आपको जानकारी दी है वह मैंने सोशल मीडिया और हाई अथॉरिटी साइड से प्राप्त किया है। अगर आपको इससे संबंधित और भी जानकारी चाहिए तो आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं। अगर आपको यह लेख पसंद है तो कृपया करके कमेंट जरुर करें धन्यवाद!
Also Read:-