Pawan Agarwal Net Worth : ब्लॉगर और युटुब पर SEO के मामले में नंबर वन ब्लॉगर जाने जाने वाले यूट्यूबर पवन अग्रवाल को कौन नहीं जानता होगा। इन्होंने अपनी मेहनत और बल बुद्धि से ब्लॉगिंग की दुनिया में एक अलग ही पहचान बनाया है। अगर हम बात करें Pawan Agarwal Net Worth के बारे में तो सोशल मीडिया के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इनकी कुल संपत्ति लगभग ₹12 से ₹13 करोड रुपए की है जो कि इन्होंने अपने ब्लॉगिंग और यूट्यूब करियर से कमाया है।
आज यह भारत के गिने चुने प्रो ब्लॉगर में से एक है जो कि अपनी मेहनत से ब्लॉगिंग के दुनिया में अपनी पहचान बनाई हैं। अभी इनके यूट्यूब पर 6.5 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है, जहां से ये महीने के लाखों रुपए कमा लेते हैं।
pawan agarwal कौन है?
Pawan Agarwal Net Worth SEO के मामले में नंबर वन प्रो ब्लॉगर के द्वारा जाने जाने वाले यूट्यूबर पवन अग्रवाल का रियल नेम पवन अग्रवाल ही है, इनका जन्म 16 अप्रैल 1982 दौरा मध्यप्रदेश में हुआ था। इन्होने अपने स्कूल की पढ़ाई मध्य प्रदेश के लोकल स्कूलों से की है और बात करें इनकी कॉलेज की पढ़ाई की तो इन्होने कॉलेज की पढ़ाई बैचलर इन इलेक्ट्रॉनिक्स भोपाल से की है।
अगर हम बात करें पवन अग्रवाल के करियर की तो जब यह कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे। तो इन्होंने लग़भग 2013 में अपनी करियर की शुरुआत की और धीरे-धीरे पैसे कमाने की तरीका को ढूंढने लगे और फिर एक दिन इनको ब्लॉगिंग के बारे में पता लगा और फिर उसी दिन से यह ब्लॉगिंग के फील्ड में आ गए , और आज है भारत के गिने चुने ब्लॉगर में से एक है।
Pawan Agarwal Net Worth
Pawan Agarwal Net Worth के बारे में तो सोशल मीडिया के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है, कि इनकी कुल संपत्ति लगभग 13 करोड़ की है जो कि इन्होंने अपने जिन्दगी में ब्लॉगिंग, युटुब और SEO के साथ-साथ डिजिटल मार्केटिंग से कमाए हैं।
यह भारत की गिने चुने प्रो ब्लॉगर में से एक हैं जिनके पास कई लग्जरियस हाउस और कार हैं। यह अपने ब्लॉगिंग और युटुब के सोशल प्लेटफॉर्म से महीने के लाखों रुपया कमा लेते हैं।
- Name – Pawan Agarwal
- Nick Name – Agarwal
- Date of Birth – 16 april 1982
- Place of Birth – Daura , madhya pradesh
- Occupation – Blogger , youtuber, Founder of depawaliseotips
- Net Worth – ₹13 Crore
सूचना :
दोस्तों जो भी मैंने आपको इस लेख के माध्यम से जानकारी दी है वह अगर आपको थोड़ी सी भी अच्छी लगी हो तो कृपया करके कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।
also read :-
Salman Khan net worth $347 illion? यहाँ से देखिए पूरी जानकारी
Mr Indian hacker net worth : लगभग ₹17 करोड़ के संपति के मालिक हैं! मिस्टर इंडियन हैकर
Mani Meraj Net Worth : पूरे ₹2.5 करोड़ के मालिक हैं मनी मिराज, यहाँ जाने पूरी जानकारी?