Poco C71 5G Price: अगर आप भी एक कम कीमत में पावरफुल फीचर और शानदार लुक के साथ एक अच्छा 5G स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं। तो गरीबों के लिए वरदान साबित होने वाला यह 5G स्मार्टफोन Poco C71 5G को काफी कम कीमत में लॉन्च किया गया है।
पोको अपने नए 5G स्मार्टफोन को ₹30 से ₹50 हजार के कीमत के साथ भारतीय बाजारों में लगातार लॉन्च कर रहा है। लेकिन इस बार पोको ने गरीबों के लिए एक सुंदर 5G स्मार्टफोन कर लेकर आया है। इस फोन पर हमें 5200mAh की बड़ी बैटरी और 4GB RAM के साथ देखने को मिलता है, जो को अब तक का सबसे सुंदर और कम कीमत 5G स्मार्टफोन ₹6,499 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। तो चलिए जानते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में।
Poco C71 5G Display
Poco C71 5G के इस स्मार्टफोन में हमें poco की तरफ से स्टाइलिश और प्रीमियम डिजाइन ही नहीं बल्कि एक बड़ी सी डिस्प्ले देखने को मिलता है। अगर हम बात करें Poco C71 5G Display के बारे में तो इस 5G स्मार्टफोन में हमें 6.88 inch का Adaptive HD+ Display दिया गया है जो कि यह डिस्प्ले 120Hz Refresh Rate को सपोर्ट करता है। जो कि इस कम प्राइस के अनुसार एक अच्छा डिस्प्ले सेटअप देखने को मिलता है।
Poco C71 5G Specification
Poco C71 5G इस शानदार 5G स्मार्टफोन में हमें पावरफुल परफॉर्मेंस और शानदार फीचर्स भी देखने को मिलता है। अगर हम बात करें Poco C71 5G प्रोसेसर की तो इस 5G स्मार्टफोन में हमें Unisoc T7250 Max Clock Speed processor दिया गया है। जो कि 4GB RAM और 64GB Storage के साथ लॉन्च हुआ है। इस 5G स्मार्टफोन में खास बात यह है कि इस फोन में आपको 2TB expendable Storage दिया गया है।
Poco C71 5G Camera
पोको के इस 5G स्मार्टफोन में हमें पावरफुल परफॉर्मेंस नहीं बल्कि एक सरदार कैमरा सेटअप भी दिया गया है। तो अगर हम बात करें Poco C71 5G Camera की तो इसके बैक पर हमें 32MP का ड्यूल कैमरा साथ ही फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।
Poco C71 5G Battery
अगर आप एक ₹6,000 से लेकर ₹7,000 हजार रुपए के बीच बड़ी बैटरी और अच्छी रैम वाला फोन ढूंढ रहे हैं तो poco की तरफ से लांच हुआ फोन Poco C71 5G आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यदि बात करें Poco C71 5G Battery की तो इस 5G स्मार्टफोन में 5200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। जो 15W के Type-C Charging को सपोर्ट करता है।
सूचना:
मैने जो भी इस लेख के माध्यम से आपको जानकारी दी है वह मैंने सोशल मीडिया और हाई अथॉरिटी साइड से प्राप्त किया है। अगर आपको इससे संबंधित और भी जानकारी चाहिए तो आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं। अगर आपको यह लेख पसंद है तो कृपया करके कमेंट जरुर करें धन्यवाद!
Also Read:-