Renault Kiger: अगर आप भी सेफ्टी से भरपूर आकर्षित डिजाइन और पावरफुल इंजन वाला फोर व्हीलर कार ढूंढ रहे हैं जो कि कम से कम प्राइस में बेहतर परफॉर्मेंस दे सके। तो Renault की तरफ से आने वाला यह 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग और 999cc के पावरफुल इंजन के साथ Renault Kiger कार आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। क्योंकि यह अच्छा प्रदर्शन और आरामदायक के साथ-साथ आधुनिक तकनीक के मिलाप के साथ बना है।
इस रेनॉल्ट कार में आपको डिजिटल तकनीक के साथ आरामदायक महसूस करने एक अच्छा सेटअप तैयार किया गया है। Renault Kiger में 405 लीटर का विशाल बूट स्पेस साथ ही 152Nm का मैक्सिमम पावरफुल टॉर्क दिया गया है, जिससे आप फैमिली मेंबर को ट्रैवल करने में आरामदायक महसूस होगा। तो आईए जानते हैं Renault के तरफ से आने वाले इस कार के फीचर्स और परफॉर्मेंस के बारे में।
Renault Kiger पावरफुल इंजन
रेनॉल्ट कंपनी ने इस कार को आकर्षित डिजाइन के साथ दमदार परफॉर्मेंस के लिए एक शक्तिशाली पेट्रोल इंजन दिया है जो की यह पेट्रोल इंजन 99occ के साथ आता है। और यह इंजन 98.63bhp और 152Nm का मैक्सिमम टॉर्क उत्पन्न करता है। जो शहर के गली और सड़कों पर आरामदायक महसूस कराती है। यह कार लोगों को अपनी डिजाइन से आकर्षित करता है इसके साथ 40 लीटर का फ्यूल टैंकर और ऑटोमेटिक का ऑप्शन भी मिलता है। इस रेनॉल्ट कार में खास बात यह है यह कार में पेट्रोल इंजन के साथ CNG इंजन भी शामिल है।
Renault Kiger Feature
Renault Kiger कार में किफायती फीचर्स साथ हीं इसमें 5 सीट दिया गया है, साथ ही रेनॉल्ट के इस फीचर्स लिस्ट में 8 inch का छोटा सा touch screen साथ हीं 4 सेफ्टी एयरबैग दिया गया है। जो कि ड्राइविंग के सेफ्टी का पूरा ख्याल रखता है। इसके साथ-साथ रिनॉल्ट के इस कार में और भी कई सारे फीचर्स शामिल किए है।
जिस तरह से Renault Kiger कार का बाहरी आकर्षित डिजाइन है, उतनी हीं शानदार आगे की तरफ से बोल्ड लग्जरी डिजाइन, LED हैडलाइट और फ्रंट में एलॉय व्हील, Android auto, एप्पल कारप्ले, 4 स्पीकर साउंड, चार्जिंग के लिए USB पोर्ट दिया है। इसके अलावा ARAI द्वारा 18.24kmpl माइलेज प्रदान करता है।
Renault Kiger Price और Parformance
Renault Kiger Price दमदार फीचर और आकर्षित डिजाइन के साथ शानदार माइलेज देने वाले रेनॉल्ट कार को एक मिडिल क्लास लोगों के लिए कम बजट के रेंज में लॉन्च किया जाएगा। अगर हम बात करें Renault Kiger के कीमत की तो फीचर्स, परफॉर्मेंस और शानदार स्पेसिफिकेशंस के अनुसार इसका एक्सशोरूम प्राइस लगभग ₹6.15 से लेकर ₹11.23 लाख रुपए के बीच होगा। जो कि इस प्राइस में शानदार फीचर्स और अच्छी परफॉर्मेंस के साथ साथ आकर्षित डिजाइन का एक अच्छा सेटअप देखने को मिल जाता है। और यह रेनॉल्ट का कर एक मिडिल क्लास फैमिली के लिए कोई वरदान से कम नहीं है।
सूचना:
मैने जो भी इस लेख के माध्यम से आपको कार की जानकारी दी है वह मैंने सोशल मीडिया और कर के ऑफिशल साइड से प्राप्त किया है। अगर आपको इस कार से संबंधित और भी जानकारी चाहिए तो आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं। अगर आपको यह लेख पसंद है तो कृपया करके कमेंट जरुर करें धन्यवाद!
ये भी पढ़ें:-
- BMW का नया धमाका कम कीमत के साथ लग्जरी अनुभव, BMW 2 Series शानदार फीचर्स और बेहतरीन पॉवर के साथ जल्द होगी लॉन्च
- Hyundai Stargazer: परिवार के लिए लग्जरी डिजाइन और सेफ्टी फीचर के साथ Hyundai Stargazer 7 सीटर कार
- नई अवतार के साथ Volvo ex30 जल्द होगी भारतीय बाजार में लॉन्च, जानिए क्यों लेना चाहिए ये कार
- Dzire Hybrid : मात्र 6.79 लाख की कीमत के साथ, लांच हुई 5 स्टार रेटिंग वाला डिजायर हाइब्रिड कार