Shubhangi Atre Net Worth: भाभी जी घर पर हैं सीरियल के प्रसिद्ध अभिनेत्री शुभांगी आत्रे पूरे ₹33 करोड़ के संपत्ति के मालकिन है, जान पूरी जानकारी

admin
5 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

 

Shubhangi Atre Net Worth : जाने माने फेमस सीरियल अभिनेत्री शुभांगी आत्रे को तो आप भी जानते हैं होंगे और आपने भी इनका सीरियल भाभी जी घर पर हैं जरूर देखा होगा। इन्होंने कई सारे सीरियल में अपना किरदार निभाया है और आज यह सीरियल के माध्यम से काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। बात कर शुभांगी आत्रे के कुल संपत्ति के बारे में तो सोशल मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार Shubhangi Atre Net Worth ₹33 करोड़ के मालकिन हैं।

कभी शुभांगी यात्री को एक एपिसोड करने की ₹300 से ₹400 मिला करते थे और आज शुभांगी आत्रे एक एपिसोड करने के लगभग ₹40 से ₹50 हजार रुपए लेती हैं। वही बात करें अगर शुभांगी आत्रे के मंथली इनकम की तो उन्होंने अपने मंथली इनकम का कभी जिक्र नहीं किया है, लेकिन कुछ रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मंथली इनकम 8 से 10 लाख रुपए हैं।

Shubhangi Atre कौन है?

Shubhangi Atre Net Worth

Shubhangi Atre Net Worth

टीवी सीरियल शो और सोशल मीडिया पर भाभी जी घर पर हैं के नाम से प्रचलित शुभांगी आत्रे को आप भी जरुर जानते होंगे और आपने भी इनका सीरियल टीवी पर जरूर देखा होगा। शुभांगी आत्रे का पूरा नाम शुभांगी अत्रे पूरे है और इनका जन्म 11 अप्रैल 1981 को पचमढ़ी मध्य प्रदेश भारत में हुआ था। शुभांगी अत्रे ने अपनी प्रारंभिक स्कूल की पढ़ाई बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय इंदौर से की और उसके बाद स्नातक की डिग्री होलकर विज्ञान महाविद्यालय इंदौर से प्राप्त किया। इतना ही नहीं उन्होंने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से एमबीए की पढ़ाई भी है।

 

अगर हम बात करें शुभांगी अत्रे के करियर के बारे में तो उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत 12th क्लास में रहकर पढ़ाई के साथ टीवी सीरियल शो में काम करके की है। जहां है दिन के ₹300 मिला करते थे। और पढ़ाई पूरी होने के बाद शुभांगी अत्रे ने 2006 में अपनी पहली टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की शुरुआत की। और धीरे-धीरे 2007 से 2009 तक कस्तूरी टीवी सीरियल शो में काम किया और उसके बाद भाभी जी घर पर हैं को 2016 से टीवी सीरियल में काम कर रही है जहां से उन्हें काफी ज्यादा पापुलैरिटी मिली।

Shubhangi Atre Net Worth

Shubhangi Atre Net Worth

Shubhangi Atre Net Worth

Shubhangi Atre Net Worth

Shubhangi Atre Net Worth एक समय ऐसा था की अभिनेत्री शुभांगी अत्रे को अपनी पढ़ाई के दौरान टीवी सीरियल में काम करने पर 300 से ₹400 दिए जाते थे। लेकिन आज शुभांगी अत्रे करोड़ों के मालकिन है। अगर हम बात करें शुभांगी अत्रे के कुल संपत्ति के बारे में तो सोशल मीडिया के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार Shubhangi Atre Net Worth लगभग 33 करोड रुपए की संपत्ति है जो कि उन्होंने अपने पढ़ाई के दौरान मेहनत करके टीवी सीरियल और ब्रांड प्रचार के माध्यम से कमाए हैं।

अभिनेत्री शुभांगी अत्रे अपने फेमस टीवी सीरियल शो भाभी जी घर पर हैं की माध्यम से काफी ज्यादा फेमस हो गई और वह एक सीरियल एपिसोड करने के 40 से 50 हजार रुपए लेती है। अगर हम बात करें शुभांगी अत्रे के मंथली इनकम के बारे में तो शुभांगी अत्रे के द्वारा कभी भी उनके मंथली इनकम का जिक्र नहीं किया है। लेकिन कुछ रिपोर्टर्स के मुताबिक उनकी मंथली इनकम लगभग 9 से 10 लाख रुपए हैं जो कि उन्होंने सीरियल में काम करके तथा ब्रांड प्रचार के माध्यम से कमाई है।

 

  • Name – Shubhangi Atre Pure
  • Nick Name – Buttu
  • Date of Birth – 11 April 1981
  • Place of Birth – Pachmadhi, Madhya pradesh
  • Occupation – Actress
  • Net Worth – ₹33 Crore

 

सूचना:

मैंने जो भी इस लेख के माध्यम से जानकारी दी है वह अगर आपको थोड़ी सी भी इनफॉर्मेटिव लगी हो तो कृपया करके कमेंट जरुर करें और ऐसे ही इनफॉर्मेटिव न्यूज़ के लिए हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को ज्वाइन करें धन्यवाद!

ये भी पढ़ें:-

Share this Article
Leave a comment