Technical Guruji net worth अगर आप भी फोन और गैजेट से रिलेटेड वीडियो को देखना पसंद करते हैं तो आप भी कहीं ना कहीं टेक्निकल गुरुजी का वीडियो जरूर देखा होगा। इन्होंने अपनी जिंदगी में टेक और गैजेट से रिलेटेड जानकारियां को देखकर टेक्नोलॉजी दुनिया में एक अलग ही पहचान बनाया है अगर हम बात करें टेक्निकल गुरुजी के कुल नेटवर्क के बारे में दो उनके पास सोशल मीडिया से प्राप्त जानकारी द्वारा अभी इनकी कुल संपत्ति ₹376 करोड़ रुपए है जो कि इन्होंने अपनी जिंदगी में काफी मेहनत से कंटेंट क्रिएशन, गैजेट रिव्यूव और ब्रांड प्रचार करके कमाए हैं।
आज ये भारत के नंबर वन फोन और गैजेट की जानकारी देने वाले यूट्यूबर है अगर आप भी टेक या फोन से रिलेटेड कोई भी जानकारियां यूट्यूब पर सर्च किये होंगे, तो कहीं न कहीं इनके वीडियो आपके सामने जरूर आई होगी जो की काफी एक्सपेंसिव और नॉलेजेबल वीडियो होती है। और टेक्निकल गुरुजी को ये सब अपनी लाइफ में काफी मुश्किल और मेहनत से मिली है।
Technical Guruji कौन है?
Technical Guruji net worth
गैजेट और फोन से संबंधित देने वाले जानकारी के नाम से जाने जाते हैं टेक्निकल गुरुजी। इनका रियल नाम गौरव चौधरी है जिनका जन्म 7 मई 1991 को अजमेर राजस्थान में हुआ था। इन्होंने अपनी स्कूलिंग केंद्रीय विद्यालय जयपुर राजस्थान से कंप्लीट की है और उसके बाद इन्होंने टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है। ग्रेजुएशन कंपलीट करने के बाद इन्होंने इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और साइंस पिलानी दुबई से अपनी माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक की डिग्री कंप्लीट की है।
अगर हम बात करें इनके करियर के बारे में तो इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक छोटी सी कंपनी से की जिसका नाम था सिक्योरिटी सिस्टम उसके बाद इन्होंने शर्मा जी टेक की वीडियो को देखकर बहुत ही ज्यादा इंस्पायर हुए और उसके बाद इन्होंने 18 अक्टूबर 2015 को अपने एक युटुब चैनल स्टार्ट किया जिसका नाम इन्होंने टेक्निकल गुरुजी रखा। और काफी मेहनत करने के बाद इन्होंने अपनी जिंदगी में एक अच्छा मुकाम पाया है। आपको बता दें की इनकी इस चैनल के करण इन्हें बेस्ट अटैक युटुब पर का अवार्ड भी मिला है।
Technical Guruji net worth
Technical Guruji net worth
Technical Guruji net worth के बारे में तो टेक और गैजेट्स के कांबिनेशन के द्वारा सोशल मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है, Technical Guruji की कुल संपत्ति लगभग ₹376 करोड़ की है जो कि इन्होंने अपने जिन्दगी में सोशल मीडिया, कंटेंट क्रिएशन, सोशल वर्कर और गैजेट्स से संबंधित जानकारियां को देकर के कमाये हैं।
टेक्निकल गुरुजी भारत के नंबर वन टेक यूट्यूबरों में से एक है, इन्होंने करीब ₹5 हजार से ज्यादा गैजेट्स और फोन के रिव्यू किये हैं। अगर हम बात करें इनके मंथली इनकम की तो टेक्निकल गुरुजी महीने के लगभग करोड रुपए कमा लेते हैं, इसलिए इनके पास काफी लग्जरी कार और एक्सपेंसिव घर भी हैं जो कि उन्होंने अपने यूट्यूब करियर में कमाए हैं।
Technical Guruji net worth
- Name – Gaurav Chaudhry
- Nick Name – Technical Guruji, Tech Master
- Date of Birth – 7 may 1991
- Place of Birth – Ajmer , Rajsthan
- Occupation- youtuber, social media Influencer
- Net Worth – ₹376 Crore
सूचना :
दोस्तों जो भी मैंने आपको इस लेख के माध्यम से जानकारी दी है वह अगर आपको थोड़ी सी भी अच्छी लगी हो तो कृपया करके कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।
Also Read : –
Pawan Agarwal Net Worth : लगभग ₹13 करोड़ के मालिक हैं पवन अग्रवाल, यहाँ जाने पूरी जानकारी?
Crazy XYZ Net Worth : लगभग ₹15 करोड़ के संपति के मालिक हैं! क्रेजी एक्सवाईजेड