Thudarum Movie Review :सिनेमाघर और सभी जगह चर्चा होने वाले सुपरस्टार मोहनलाल और शोभना एक्टर्स का दिल जीतने वाला भावुक फिल्म सिनेमाघर में रिलीज कर दी गई है। मोहनलाल और शोभना एक्ट्रेस की फिल्म Thudarum का इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। यह फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघर में रिलीज कर दी गई है दर्शकों ने फिल्म को देखकर बड़ी भावुक और दिलचस्प हो रहे हैं।
Thudarum Movie Story
फिल्म की कहानी के बारे में सणमुगम उर्फ बेंच मोहनलाल के आसपास घूमती है और एक पूर्व स्टंटमैन है। जो केरल के रानी शहर में टैक्सी ड्राइवर के भेस में काम करता है। उसकी सबसे धनी संपत्ति उसकी पुरानी एंबेसडर कार है जिसे वह अपना एक परिवार का हिस्सा भी मानता है। जब कुछ घटना उसका के साथ होती है तो सनमुगम की दुनिया बदल जाती है, और वह अपने परिवार के आत्म सम्मान की रक्षा के लिए एक कठिन यात्रा पर निकल पड़ता है।
Thudarum Movie Release Date
बेंच का किरदार निभाने वाले मोहनलाल के साथ सुगना एक्ट्रेस ने Thudarum Movie से लाखों लोगों का दिल जीत रहे हैं आपको बता दे की मोहनलाल और सुभना क्या भावुक और लाजवाब फिल्म सिनेमाघर में 25 अप्रैल 2025 को रिलीज कर दिया गया था और तभी से इस फिल्म के चाहने वाले दर्शन का सिनेमाघर में एक अलग ही कहर बरस रहा है। सिनेमा घरों में इस फिल्म के टिकट के लिए लंबी-लंबी लाइन भी लगी हुई है जो की एक कॉफी सोचनीय है।
Thudarum Movie Box Office Collections
जैसा कि मैंने बताया की मोहनलाल और शोभना के इस लाजवाब फिल्म को देखने के लिए दर्शन के भीड़ का कहर बरस रहा है। वही Thudarum मूवी ने रिलीज होने से पहले ही एडवांस बुकिंग से ही अच्छा कलेक्शन इस फिल्म ने कर लिया था।
अगर हम बात करें Thudarum Movie के पहले दिन के ताबड़तोड़ कमाई की तो Thudarum Movie फिल्म को रिलीज होने से पहले ही 1.39 लाख टिकट एडवांस में बुक कर चुकी थी। इस तरह फिल्म ने बिना ब्लॉक सीटों के 2.33 करोड़ रुपए की कमाई कर ली। वही ब्लॉक सीटों की बात की जाए तो फिल्म Thudarum Movie ने ओपनिंग से पहले करीब 5.25 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
सूचना:
मैंने जो भी इस लेख के माध्यम से आपको जानकारी दी है वह मैंने फिल्म Thudarum Movie के रिलीज के बाद उसकी स्थिति के अनुसार दी है। ( अगर आपको यह अलग थोड़ी सी भी पसंद आई है तो कृपया कर कमेंट जरुर करें धन्यवाद )
ये भी पढ़ें:-
- Hit 3 The Third Case Release Date: एक्शन से भरपूर हिट का तीसरा पार्ट, नानी को ट्रेलर में दिखाए खूंखार अवतार
- Kesari 2 Review: दर्शकों की इंतजार हुई खत्म जल्द होगी केसरी 2 फिल्म रिलीज, देखकर हो जाएंगे रोंगटे खड़े
- Jaat Movie Review 2025: सबको पछाड़ने और खून खराबे को खत्म करने आया सनी देओल का फिल्म “जाट” !
- Panchayat Session 4 : अभिषेक त्रिपाठी के साथ एक्शन और सस्पेंस का धमाका, रिलीज डेट हुआ जारी
- Highest box collection in India 2025 : सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फिल्में, जाने कौन सी है वो फिल्म?