Total Gaming Net Worth : लगभग ₹80 करोड़ के मालिक हैं अज्जू भाई, कैसे बने एशिया के नंबर वन गेमर।

admin
5 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Total Gaming Net Worth अगर आप भी गेम खेलना पसंद करते हैं तो गेमिंग की दुनिया में राज करने वाले एशिया के नम्बर वन गेमर अज्जू भाई को तो आप जानते ही होंगे। जिन्होंने गेमिंग दुनिया में अलग ही पहचान बना लिया है,, तो अगर बात करें हम Total Gaming Net Worth तो इनकी कुल संपत्ति लगभग ₹80 करोड रुपए की है, जो कि उन्होंने अपने गेमिंग लाइफ में यूट्यूब और ब्रांड प्रचार करके कमाए हैं।

Total Gaming Net Worth

Total Gaming Net Worth

टोटल गेमिंग एशिया का नंबर वन गेमिंग चैनल और यह अपने यूट्यूब चैनल पर गेमिंग करके वीडियो को अपलोड करते हैं। जिस कारण से अज्जू भाई के काफी तगड़े वाले गेमिंग फैंस जो कि उनकी गेमिंग वीडियो को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। इनका एक यूट्यूब चैनल भी है जिसका नाम Total Gaming अभी इस चैनल पर लगभग 4.45 करोड़ से भी अधिक सब्सक्राइबर है, जहां से यह हर महीने लाखों और करोड़ों रुपए कमाते हैं।

Total Gaming कौन है?

Total Gaming Net Worth

Total Gaming Net Worth

गेमिंग की दुनिया में एशिया के नंबर वन गेमर टोटल गेमिंग का वीडियो आपने भी कहीं ना कहीं जरूर देखा होगा। Total Gaming का रियल नेम अजेंद्र वरियाहै, लेकिन लोग इन्हें अज्जू भाई और टोटल गेमिंग के नाम से जानते हैं। अज्जू भाई का जन्म सन 2002 को अहमदाबाद गुजरात में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई एक अज्ञात स्कूल में पूरी की, फिर बाद में उन्होंने डिप्लोमा किया और अंततः उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी ।

 

अगर हम बात करें इनके करियर की तो अज्जू भाई ने अपना एक चैनल 2017 में बनाया जिसका नाम इन्होंने टोटल गेमिंग रखा और अपने इस चैनल पर यह फ्री फायर की वीडियोस अपलोड किया करते थे। शुरू में इनकी वीडियोस पर कुछ अच्छा खासा रिस्पांस नहीं मिल रहा था। लेकिन फिर भी अज्जू भाई ने कभी हार नहीं मानी और लगातार मेहनत करते गए और कुछ दिनों के बाद अज्जू भाई की वीडियोस वायरल हो शुरू हो गई और देखते ही देखते इनके लाखों में सब्सक्राइबर हो गए और आज के समय में अजू भाई की वीडियो डालते ही करोड़ों में व्यूज आ जाते हैं।

Total Gaming Net Worth

Total Gaming Net Worth

Total Gaming Net Worth

Total Gaming Net Worth अज्जू भाई का गेमिंग करने के बाद उनका लाइफस्टाइल और रुतबा चेंज हो गया। तो अगर हम बात करें Total Gaming Net Worth की तो सोशल मीडिया के द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक इनके पास अभी लगभग कुल ₹80 करोड़ रुपए की संपत्ति है जो कि उन्होंने अपनी गेमिंग करियर में यूट्यूब और ब्रांड प्रचार करके कमाए हैं।

अज्जू भाई अपनी गेमिंग पैसेंस और फ्री फायर प्रो प्लेयर के माध्यम से काफी ज्यादा फेमस है। अज्जू भाई अपनी यूट्यूब और ब्रांड प्रचार के माध्यम से हर महीने लगभग लाखों और करोड़ों रुपए कमाते हैं। और अभी अज्जू भाई के पास कहीं लग्जरी गाड़ी और बड़ा सा घर भी है।

  • Name – Ajendra Variya
  • Nick Name – Total Gaming, Ajju Bhai
  • Date of Birth – 2002
  • Place of Birth – Ahmedabad, Gujarat
  • Occupation – Gamer, Youtuber, social media Influencer
  • Net Worth – ₹80 Crore

 

सूचना :

दोस्तों जो भी मैंने आपको इस लेख के माध्यम से जानकारी दी है वह अगर आपको थोड़ी सी भी अच्छी लगी हो तो कृपया करके कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।

 

Also Read : –

Gyan Gaming Net Worth: कभी करते थे न्यूजपेपर में काम आज ₹15 करोड़ के मालिक है ज्ञान गेमिंग, जाने पूरी जानकारी

Free Fire के प्रो प्लेयर कहे जाने वाले Desi Gamers Net Worth, ₹81 करोड़ की कुल संपत्ति के मालिक है।

कैसे बने लगभग 17 करोड़ की संपत्ति के मालिक Techno Gamerz Net Worth, जाने पूरी जानकारी!

Share this Article
Leave a comment