ark aadil net worth: इतनी कम उम्र में बनाई करोड़ की संपत्ति लगभग 3 करोड़ के मालिक हैं एआरके आदिल, जाने पूरी जानकारी

5 Min Read

 

ark aadil net worth जाने वाले फेमस कॉमेडी और यूट्यूब शॉर्ट क्रिएटर को बच्चे बच्चे तक जानते हैं या अपने वीडियो में यूनीक कंटेंट यूट्यूब शॉट्स के माध्यम से बनाते हैं और लोगों को इंटरनेट करते हैं। अगर हम बात करें एआरके आदिल के कुल संपत्ति के बारे में तो सोशल मीडिया के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार यार क्या दिल के पास लगभग 3 करोड रुपए की संपत्ति है जो कि उन्होंने यूट्यूब और सोशल मीडिया के द्वारा कमाये हैं।

कभी एआरके आदिल बेरोजगार निठल्ला घूम करते थे और लोग उन्हें वीडियो बनाने पर ताना मारा करते थे। लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और आज वह महीने के लाखों रुपए कमाते हैं। अगर हम बात करें प्यार के दिल के मंथली खत्म की तो वह सोशल मीडिया और यूट्यूब से हर महीने लगभग ₹3 से ₹4 लाख रुपए कमा लेते हैं।

ark aadil कौन है?

ark aadil net worth

यूनीक कंटेंट के माध्यम से यूट्यूब शॉर्ट क्रिएटर एआरके के नाम से फेमस युटुबर को कौन नहीं जानता और आपने भी शायद इनका यूनिक शॉर्ट वीडियो जरूर देखा होगा। एआरके अपने वीडियो में यूनिक से यूनीक कंटेंट को लेकर आते हैं जो की एक अलग टाइप की शॉर्ट्स वीडियो होती है। एआरके आदिल कारियल नेम आदिल राजा खान है और इनका जन्म 6 अगस्त 2006 को पीलीभीत उत्तर प्रदेश में हुआ था। इन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई अपने निजी स्कूलों में 12वीं कक्षा तक की है।

ark aadil करियर

अगर हम बात करें एआरके आदिल के करियर के बारे में तो जब एआरके आदिल 11 वर्ष के थे तभी से उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो बनाना स्टार्ट कर दिया था। और इन्होंने युटुब करियर 2017 में शुरू की और अपना पहला वीडियो नात शरीफ की वीडियो को डालकर किया। लेकिन कुछ कारण बस इन्हें उस यूट्यूब चैनल पर सफलता नहीं मिली और फिर उन्होंने अपना दिमाग गेमिंग में लगाया और एक यूट्यूब चैनल शुरू किया लेकिन उसे पर भी इन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिली।

और फिर एक दिन 2020 में इन्होंने एआरके आदिल नाम का एक यूट्यूब चैनल बनाया है और उसे पर कॉमेडी से रिलेटेड यूनिक शॉर्ट वीडियो को डालने लगे और देखते ही देखे बहुत तेजी से वायरल हो गए। और आज उनके चैनल पर अभी 1.8 करोड़ से भी ज्यादा सब्सक्राइब करें जहां से वह हर महीने लख रुपए कमाते हैं और लोगों के दिलों पर राज करते हैं।

ark aadil net worth

ark aadil net worth

ark aadil net worth कभी लोग एआरके आदिल के वीडियो बनाने पर इन्हें ताना और गाली दिया करते थे और एआरके आदिल खुद को जलील और कमजोर समझ कर खुद को कोसा करते थे। लेकिन आज यह करोड़ के मालिक हैं यदि हम बात करें एआरके आदिल के कुल संपत्ति के बारे में तो सोशल मीडिया और कुछ रिपोर्टर्स के मुताबिक मिली जानकारी के द्वारा ark aadil net worth 3 करोड रुपए की है जो इन्होंने सोशल मीडिया और यूट्यूब से कमाए हैं। खास बात यह है कि ark aadil मैं कभी भी स्पॉन्सरशिप नहीं किया और उनका मानना है कि वह यूट्यूब से ही खर्चा निकल घर कमाई हो जाती है।

 

ark aadil net worth
  • Name – Aadil Raja Khan
  • Nick Name – ark aadil
  • Date of Birth – 6 Aug 2006
  • Place of Birth – Pilibhit Utrapradesh
  • Occupation – Youtuber, Social Media Influencer
  • Net Worth – ₹3Crore

सूचना :

दोस्तों जो भी मैंने आपको इस लेख के माध्यम से जानकारी दी है वह मैं विभिन्न स्रोतों के माध्यम से इकट्ठा की हुई है। अगर आपको दी गई जानकारी थोड़ी सी भी अच्छी लगी हो तो कृपया करके कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद

 

यह भी पढ़ें:-

Share this Article
1 Comment
  • Howdy! I could have sworn I’ve been to this blog before but after checking through some of the
    post I realized it’s new to me. Anyhow, I’m definitely glad I found it and I’ll be bookmarking and checking
    back often!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version