Kawasaki Z900 price in India: पॉवरफुल इंजन और आकर्षित डिजाइन का जबरदस्त मेल, जाने किफायती कीमत

6 Min Read

Kawasaki Z900 price in India

Kawasaki Z900 price in India अगर कोई भी रेसर या बाइकर बाइक लेने की सोचता है तो उसकी सबसे पहली पसंद कावासाकी की बाइक होती है, लेकिन बजट कम होने के कारण लोग इन्हें अफोर्ड नहीं कर पाते हैं। इसलिए कावासाकी कंपनी एक नई स्पोर्ट बाइक को लॉन्च करने जा रही है जिसकी कीमत बेहद ही कम होने वाली है। अगर आप एक बाइकर हैं और रेसिंग करना आपको बेहद पसंद है तो ऐसे में कावासाकी की तरफ से आने वाला Kawasaki Z900 बाइक आपके लिए बेस्ट हो सकता है। क्योंकि इंडिया में इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹9.50 से लेकर ₹10.30 लाख तक है जो की एक बाइकर के लिए काफी अफॉर्डेबल प्राइस होने वाला है।

Kawasaki Z900 कावासाकी कंपनी इस स्पॉट बाइक को फीचर्स और आधुनिक तकनीक से लेस के साथ लॉन्च करने वाला है। Kawasaki Z900 स्पोर्ट बाइक में आपको 948cc का इनलाइन – फोर लिक्विड कोड इंजन दिया गया है। जो की 18- 20kmpl के अधिकतम माइलेज को प्रदर्शित करती है। तो आईए जानते हैं इस स्पोर्ट बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस को विस्तार से समझते हैं।

Kawasaki Z900 आकर्षित डिजाइन

Kawasaki Z900 price in India

कावासाकी कंपनी के द्वारा फीचर और आधुनिक तकनीक से लैस की गई इस स्पोर्ट बाइक में आपको आधुनिक डिजाइन देखने को मिलती है। कंपनी के द्वारा इस बाइक को इस तरह से डिजाइन किया गया है जो की आकर्षित के साथ राइडिंग और रेसिंग के लिए एक अच्छा अनुभव देता है। यह स्पोर्ट बाइक अपनी डिजाइन और आकर्षित लुक के बदौलत राइडर्स को अपनी ओर आकर्षित करता है। इसके साथ-साथ आजकल के युवा को एक प्रीमियम लुक के साथ उन्के मन को मोहने वाला भी कहा जाता रहा है।

 

Kawasaki Z900 पॉवरफुल इंजन और माइलेज

कावासाकी कंपनी ने न सिर्फ इसमें आधुनिक डिजाइन और डिजिटल फीचर्स ऐड बल्कि इसे बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए इसमें एक पॉवरफुल इंजन का भी सेटअप दिया है। अगर हम बात करें Kawasaki Z900 इंजन के तो इस स्पोर्ट बाइक में आपको 948cc inline-four लिक्विड कुड इंजन दिया गया है जो कि यह इंजन 123 hp @ 9,500 rpm पावर को 98.6 Nm @ 7,700 rpm तक की मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करके देता है। सिर्फ इतना ही नहीं कावासाकी के इस स्पोर्ट बाइक में आपको 6 मैन्युअल गैर देखने को मिलता है जिसकी टॉप स्पीड 240 km/h है और यह 0–100 km/h स्पीड पकड़ता में मात्र 3.8 सेकंड लेता है।

वहीं अगर हम कावासाकी के तरफ से आने वाला इस Kawasaki Z900 स्पोर्ट बाइक के माइलेज की बात करें, तो इस पावरफुल इंजन के साथ यह स्पोर्ट बाइक 18 से 20 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देती है जो की इंजन के हिसाब से बहुत अच्छा परफॉर्मेंस देता है।

Kawasaki Z900 हाई – टेक फीचर्स

Kawasaki Z900 price in India

Kawasaki Z900 price in India

यह बाइक  जिन्हें लोग राइडर और रेसरों की जान कहते हैं अगर हम उस सपोर्ट बाइक के फीचर्स की बात करें। तो कंपनी ने Kawasaki Z900 स्पोर्ट बाइक में हाईटेक और आधुनिक फीचर्स लिस्ट ऐड की है। और उस फीचर्स लिस्ट में आपको एलईडी हेडलाइट, रियर और फ्रंट पर डिस्क ब्रेक, ट्यूबलेस टायर, डिजिट ओडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, Sport, Road, Rain, Raider Modes जैसे और भी कई सारे एडवांस्ड फीचर्स शामिल कीजिए जो कि आपकी लंबी यात्रा और रेसिंग के लिए काफी जबरदस्त और मददगार साबित होने वाला है।

Kawasaki Z900 लॉन्च डेट

Kawasaki Z900 price in India

Kawasaki Z900 price in India

यदि हम बात करें कावासाकी की तरफ से आने वाला है Kawasaki Z900 स्पोर्ट बाइक की लॉन्च तारीख की तो इस स्पोर्ट बाइक को अभी सिर्फ ग्लोबल मार्केट लॉन्च किया गया है। लेकिन जल्द ही इस सपोर्ट बाइक को भारतीय बाजार में देखने को मिल सकता है इसकी लॉन्चिंग तिथि के बारे में बात करें तो यह बाइक सितंबर 2025 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।

 

सूचना:

मैंने जो भी इस लेख के माध्यम से आपको जानकारी दी है वह मैं विभिन्न स्रोतों के माध्यम से प्राप्त किया है अगर आपको इससे संबंधित और भी जानकारी चाहिए तो आप इसके ऑफिशल वेबसाइट या डीलरशिप से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपको दी गई इनफॉरमेशन अच्छी लगी हो तो कृपया करके कमेंट जरुर करेंधन्यवाद!

 

ये भी पढ़ें –

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version