Mahatmaji Technical Net Worth : कभी पढ़ाते थे बच्चों को ट्यूशन आज ₹5 करोड़ के मालिक हैं महात्मा जी टेक्निकल, जाने पुरी जानकारी

5 Min Read

 

Mahatmaji Technical Net Worth सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर एवं यूट्यूबर महात्मा जी टेक्निकल को आज कौन नहीं जानता है महात्मा जी टेक्निकल टेक और यूट्यूब पर ग्रोथ से रिलेटेड वीडियो बनाकर यूट्यूब पर फेमस टेक टॉप यूट्यूबर में से एक है। जिन्होंने अपनी मेहनत से एक मिसाल खड़ा कर दीया यह यूट्यूब के अलावा और भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर पर भी काफी लोगप्रिय है।

अगर आप भी यूट्यूब और सोशल मीडिया पर वीडियो बनाते हैं तो आपने भी महात्मा जी टेक्निकल का चेहरा कभी ना कभी जरूर देखा होगा। यह अपने वीडियो में यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर, सोशल मीडिया, मेक मनी ऑनलाइन से संबंधित टिप्स एवं ट्रिक के जानकारियां को साझा करते हैं। महात्मा जी टेक्निकल का हर वीडियो काफी एक्सपेंसिव और इनफॉर्मेटिव होती है जहां से आप सीखकर यूट्यूब पर ग्रो कर सकते हैं।

Mahatmaji Technical कौन है?

Mahatmaji Technical Net Worth

कभी अपने गांव में यह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाई करते थे और आज यह टेक एवं मेक मनी ऑनलाइन से रिलेटेड टिप्स एवं ट्रिक की जानकारियां देने वाले चहीते चेहरा बन गए हैं। महात्मा जी टेक्निकल का इनका रियल नाम अमरेश भारती और निक नाम महात्मा जी टेक्निकल है। महात्मा जी टेक्निकल प्रोफेशन से युटुबर, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी है। इनका जन्म 19 नवम्बर 1991 को बिहार भारत में हुआ था। इन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई बिहार के स्थानीय स्कूल से प्राप्त किया और उसके बाद अपनी स्नातक की डिग्री दिल्ली प्राप्त किया।

अगर हम बात करें इनके कैरियर के बारे में तो इन्होंने अपनी करियर की शुरुआत बच्चों को ट्यूशन पढ़कर की और उसके बाद अपनी पढ़ाई पूरी होने के पश्चात दिल्ली चले आए और अपना खुद का यूट्यूब चैनल बनाकर उसपर गाइडेंस और डिजिटल मार्केटिंग से रिलेटेड वीडियो बनाने लगे। लेकिन शुरुआती में इन्हें युटुब पर कुछ अच्छा रिस्पांस नहीं मिला फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और लगता और मेहनत करते रहे। तभी लोग इन्हें धीरे-धीरे फॉलो करने लगे, जिससे उन्हें काफी ज्यादा पापुलैरिटी मिली और वह यूट्यूब पर फेमस हो गए।

 

Mahatmaji Technical Net Worth

Mahatmaji Technical Net Worth

Mahatmaji Technical Net Worth टेक, मेक मनी ऑनलाइन और यूट्यूब ग्रोथ से रिलेटेड टिप एवं ट्रिक की जानकारी देने वाले फेमस युटुबर महात्मा जी टेक्निकल की कहीं ना कहीं आपने भी वीडियो में जरूर देखा होगा। महात्मा जी टेक्निकल एक समय बच्चों को ट्यूशन पढ़कर अपना खर्चा चलाया करते थे लेकिन आज यह करोड़ के मालिक है। अगर बात की जाए महात्मा जी टेक्निकल के कुल संपत्ति के बारे में तो Mahatmaji Technical Net Worth ₹5 करोड़ के कुल संपत्ति के मालिक हैं।

 

अगर आप भी सोच रहे हैं कि कोई यूट्यूब और सोशल मीडिया से इतना पैसा कैसे कमा सकता है तो आपको जानकारी के लिए बता दे की महात्मा जी टेक्निकल यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अलावा भी स्पॉन्सर एवं ब्रांड प्रमोशन करके काफी मोटा पैसे कमाते हैं। अगर बात करें इनके मंथली इनकम तो महात्मा जी टेक्निकल सोशल मीडिया के द्वारा हर महीने लगभग 9 से 10 लाख रुपए कमा लेते हैं।

  • Name – Amresh Bharti
  • Nick Name – Mahatmaji Technical Net Worth
  • Date of Birth – 19 Nov 1991
  • Place of Birth – Bihar, Bharat
  • Occupation- youtuber, social media Influencer
  • Net Worth – ₹5 Crore

 

सूचना :

दोस्तों जो भी मैंने आपको इस लेख के माध्यम से जानकारी दी है वह अगर आपको थोड़ी सी भी अच्छी लगी हो तो कृपया करके कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।

 

Also Read : –

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version