oppo A5 Pro : जल्द होगा भारतीय बाजार में लॉन्च, मिलेगा 50MP का रियल कैमरा और 5800mAh की बड़ी बैटरी

4 Min Read

 

oppo A5 Pro Price: ओप्पो ने अपने नए 5G स्मार्टफोन oppo A5 Pro को हाल ही में ग्लोबल मार्केट में पेश था। और बहुत जल्द oppo अपनी 5G स्मार्टफोन oppo A5 Pro भारतीय बाजार में लॉन्च करेगा। बात करें इस 5G फोन के कीमत की तो यह 5G फोन का स्टार्टिंग प्राइस ₹23,999 तक हो सकता है।

oppo A5 Pro 5G स्मार्टफोन पर हमें 5800mAh की बैटरी, 8GB RAM और 256GB Storage देखने को मिलता है। जो कि यह 5G स्मार्टफोन एक मिनट रेंज प्राइस के अनुसार से काफी जबरदस्त होने वाला है, तो चलिए जानते हैं इस 5G फोन के बारे में विस्तार से।

oppo A5 Pro Display

इस 5G स्मार्टफोन मैं न केवल अच्छी परफॉर्मेंस और किफायती कीमत दी गई है बल्कि इसमें एक बड़ा सा डिस्प्ले भी दी गई जो कि आपका वीडियो को देखने में एक अलग ही अनुभव महसूस कराती है। अगर हम बात करें oppo की तरफ से आने वाले इस 5G स्मार्टफोन oppo A5 Pro के डिस्प्ले के बारे में तो इस फोन में हमें एक बड़ा सा डिस्प्ले सेटअप देखने को मिलता है। जो की यह डिस्प्ले 6.67 inch का LED डिस्पले दिया गया है जो कि 1000 नट्स के ब्राइटनेस के साथ आता है। और यह बड़ी डिस्प्ले 120Hz Refresh Rate को सपोर्ट करता है।

oppo A5 Pro Spesifications

अगर हम बात करें इस स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस और फीचर्स के बारे में, तो इस 5G फोन में न केवल हमें एक अच्छी डिस्प्ले देखने को मिलती है। बल्कि इस 5G फोन में है बहुत सारे फीचर्स और परफॉर्मेंस भी देखने को मिलता है। अगर बात करें इस फोन की स्पेसिफिकेशंस के बारे में तो इस फोन में हमें MediaTek Dimensity 6300 पुरुष साक्षर दिया गया है जो की 2.4GHz के साथ आता है। साथ ही इस फोन 8GB RAM और 256GB Storage दिया गया है।

oppo A5 Pro Cemera

Oppo के इस 5G स्मार्टफोन में अच्छी परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन ही नहीं बल्कि एक शानदार कैमरा सेटअप भी देखने को मिलता है। जो कि आपका फोटो और वीडियो ग्राफी को नेक्स्ट लेवल तक लेकर जा सकता हैं। तो यदि बात करें हम oppo A5 Pro Camera की इस 5G स्मार्टफोन में 50MP का वाइड एंगल कैमरा और 2MP का मोनो कैमरा दिया गया है। साथ ही फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जो कि आप इन दोनों कमरे की मदद से एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग को 60fps पर कर सकते हैं।

oppo A5 Pro Battery

अप की इस 5G स्मार्टफोन oppo A5 Pro को लंबे समय तक यूजिंग के लिए एक बड़ी बैटरी की सेटअप भी दी गई है। तो बात की जाए इस फोन के पावरफुल बैटरी की तो इस 5G स्मार्टफोन में हमें 5800mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलता है। जो की यह बैटरी 45w के super vooc charging को सपोर्ट करता है।

ये भी पढ़ें:-

5910mAh के बैटरी और 16GB के साथ लांच होने जा रहा है Oppo Find X8 Ultra, जाने इसकी किफायती फीचर्स

32MP के सेल्फी कैमरा और पावरफुल फीचर के साथ लॉन्च होने जा रहा है Oppo k13 5G !

6000 mAh बैटरी, 12GB RAM के साथ oppo f29 pro 5G होने वाला है लॉन्च, जाने कीमत

गरीबों के लिए ₹6,499 कीमत में 4GB RAM, और 5200mAh की बैटरी के साथ मिल रहा है Poco C71 5G

तगड़ी प्रोसेसर वाले 5G स्मार्टफोन 16GB RAM और 512GB Storage के साथ लांच होने जा रहा है Oppo Find X8s, जाने इसकी कीमत

Share this Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version