Shilpi Raj Net Worth : लगभग ₹5 करोड़ के मालकिन हैं स्वर की रानी गायिका शिल्प राज

5 Min Read

Shilpi Raj Net Worth : भोजपुरी इंडस्ट्री में तहलका मचाने वाली सबसे बेहतरीन गायिका शिल्पी राज को तो आप जानते ही होंगे, जो की भोजपुरी में नंबर वन पर आने वाली एक खूबसूरत गायिका है। इन्होंने अपने आवाज से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर लेती और लोगों इनके गानों को बहुत मजे से सुनते हैं। शिल्पी राज ने कई बड़े-बड़े एक्ट्रेस जैसे खेसारी लाल पवन सिंह नीलकमल सिंह और भी एक्टर के साथ गानों में काम किया है और उनके पास हर महीने हजारों और लाखों में रिकॉर्डिंग के लिए गाने के ऑफर आते हैं ।

अगर हम बात करें शिल्पी राज के कुल संपत्ति के बारे में तो सोशल मीडिया के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार शिल्पी राज की कुल संपत्ति लगभग 4 करोड रुपए की है जो कि उन्होंने अपने स्ट्रगलिंग लाइफ और गायिकी के दम पर कमाए हैं।

Shilpi Raj Net Worth

Shilpi Raj Net Worth

आज यह भोजपुरी इंडस्ट्री में सबसे फेमस गायिका के नाम से जानी जाती है जो कि इनका हर गाना ट्रेनिंग में होता है। इन्होंने अपनी यह जर्नी एक गरीब परिवार से शुरू किया था जब इनके पापा एक मजदूर थे और उसे दिन से लगातार मेहनत करने के बाद यह आज एक अच्छे मुकाम पर है। और शिल्पी राज का एक यूट्यूब चैनल भी है जिस पर करीब 8.84 लाख सब्सक्राइबर है। और इस चैनल से भी यह हर महीने लगभग लाखों रुपए कमा लेती है।

 

Shilpi Raj कौन है?

Shilpi Raj Net Worth

दोस्तों अगर आप भी भोजपुरी गाने की दीवाने हैं तो आपने भी कहीं न कहीं इस फेमस गायिका का गाना जरुर सुना होगा। इन्होंने अपने करियर में काफी बड़े-बड़े भोजपुरी स्टार एक्टर के साथ गाने गाए हैं और इनका हर गाना काफी ज्यादा पॉपुलर होता है। शिल्पी राज का रियल नाम शिल्पी राजभर है, जिनका राज का जन्म 25 मार्च 2002 में यूपी के देवरिया जिले में एक गरीब परिवार में हुआ था। शिल्पी राज ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा और मैट्रिक परीक्षा देवरिया जिले से की थी। साथ ही प्लस टू की पढ़ाई पटना से किया है।

अगर हम बात करें इनके करियर की तो शिल्पी राज एक गायिका, युटुबर, और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 के भोजपुरी सॉन्ग भूकर भूकर लाइट बारे महान गायक समीर सावन के साथ की थी। जो कि गाना काफी पॉपुलर हुई थी और थोड़ी बहुत पहचान मिलने लगी उसी के सहारे शिल्पी राज हमेशा आगे बढ़ती रही और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

 

Shilpi Raj Net Worth

Shilpi Raj Net Worth

Shilpi Raj Net Worth के बारे में तो सोशल मीडिया के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार भोजपुरी इंडस्ट्री के नंबर वन संगीत गायिका शिल्पी राज की कुल संपत्ति लगभग ₹5 करोड़ है जो कि इन्होंने अपने जिन्दगी में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस, गायिका, सोशल वर्कर और एक्टिंग के माध्यम से कमाये हैं।

भारत के जाने वाले नंबर वन भोजपुरी गायिका शिल्पी राज का मंथली इनकम अनुमानित लगभग 10 से 12 लाख रुपए है। और यह एक गाना करने के 30 से 40 हजार रुपए लेती है।

  • Name – Shilpi Rajbhar
  • Nick Name – Shilpi Raj
  • Date of Birth – 25 March 2002
  • Place of Birth – Devariya, ( Utrapradesh )
  • Occupation – singer, actress, social media Influencer
  • Net Worth – ₹5 Crore

 

सूचना :

दोस्तों जो भी मैंने आपको इस लेख के माध्यम से जानकारी दी है वह अगर आपको थोड़ी सी भी अच्छी लगी हो तो कृपया करके कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।

Also Read : –

Akanksha puri bought defender : आकांक्षा पुरी ने लिया चमचमाती लैंड रोवर डिफेंडर, क्या है पूरी सच्चाई ?

Share this Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version