Eko Tejas E-Dyroth Price: भारत में इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता कंपनी इको ने मेड इन इंडिया के मसल बाइक के साथ हाई स्पीड बाइक Eko Tejas E-Dyroth को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रहे हैं। इको के इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 130 से लेकर 140 किलोमीटर प्रति चार्ज के हिसाब से रंगे देखने को मिलेगा। तो अगर आप भी अपने भारत में बनने वाले इलेक्ट्रिक और क्रूजर बाईक्स को खरीदना चाहते हैं। तो भारत मोटर साइकिल निर्माता कंपनी इको की तरफ से आने वाली Eko Tejas E-Dyroth आपके लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है। तो आईए जानते हैं इस बाइक के फीचर्स और परफॉर्मेंस के बारे में।
Eko Tejas E-Dyroth एडवांस फीचर्स
Eko Tejas E-Dyroth
भारतीय कंपनी में इस इलेक्ट्रिक बाइक को बनाने के लिए काफी आधुनिक फीचर्स और आकर्षित डिजाइन का उपयोग किया है। अगर बात करें हम इसके शानदार फीचर्स के बारे में तो इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कॉल या एसएमएस अलर्ट्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर साथ ही इसमें एक डिस्प्ले, फोन नोटिफिकेशन, मैप, रीडिंग मोड, LED headlights, low battery indicator तथा इसके अलावा और भी बहुत सारे एडवांस फीचर्स ऐड किए गए है जोकि से ऑन रोड काफी आकर्षित ऑफ पावरफुल बनाती है।
Eko Tejas E-Dyroth बैटरी और परफोर्मेंस
एक ने इस इलेक्ट्रिक बाइक मैं सिर्फ शानदार फीचर्स और आकर्षित डिजाइन ही नहीं बल्कि अच्छे परफॉर्मेंस और पावरफुल बैटरी का भी सेटअप दिया है। बात करें इसके बैटरी की तो इस इलेक्ट्रिक बाइक में PMSM का मोटर दिया गया है जो की 8.5kW के पिक पावर को सपोर्ट करता है। और इस पावर को जनरेट करने के लिए इस इलेक्ट्रिक बाइक में 2.88kWh का बैट्री कैपेसिटी दी गई है जो की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। साथ हीं ये इलेक्ट्रिक बाइक में इस बैट्री कैपेसिटी के साथ यह बाइक 130 से 140 किलोमीटर प्रति चार्ज के हिसाब से रेंज को देता है। जिसे आपको लॉन्ग ड्राइव या ट्रैवल में बार-बार चार्ज करने की समस्या नहीं होगी।
Eko Tejas E-Dyroth लॉन्च तारीख और कीमत
Eko Tejas E-Dyroth
भारतीय मोटर निर्माता कंपनी इको के तरफ से आने वाला Eko Tejas E-Dyroth इलेक्ट्रिक बाइक को अभी सिर्फ ग्लोबली लॉन्च किया गया है। लेकिन जल्द ही इस इलेक्ट्रिक बाइक को कंपनी के द्वारा भारतीय बाजार में जुलाई 2025 को लांच कर दिया जाएगा। जिसकी कीमत लगभग एक स्कूटी के बराबर हो सकती है बात करें इसकी कीमत की तो इसकी कीमत 1.30 लाख हो सकती है जो की है कम कीमत में भी बुलेट जैसी फीचर्स और पावर फूल मोटर का सेटअप दी गई है।
सूचना:
मैंने जो भी इस लेकर माध्यम से आपको जानकारी दी है वह अगर आपको थोड़ी सी भी इनफॉर्मेटिव लगी हो तो कृपया करके कमेंट जरुर करें और आपको इससे संबंधित और भी जानकारी चाहिए तो आप इसका ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं। और ऐसे ही इनफॉर्मेटिव जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को ज्वाइन जरूर करें धन्यवाद।
ये भी पढ़ें –
- Triumph Scrambler T4: बुलेट को पीछे छोड़ 399cc इंजन के साथ लांच होने जा रहा है एडवेंचर बाइक, जाने कीमत
- KTM 390 SMC R: 399cc इंजन के साथ लांच होने जा रहा है राइडिंग बाइक, जाने परफॉर्मेंस और फीचर्स
- 55.11 kmpl के साथ Yamaha FZ X, मिलेगा कम खर्चे में बुलेट जैसी अनुभव और परफोर्मेंस
- Bullet का खेल समाप्त कर देगी Yamaha xsr 155 बाइक, लग्जरी Look के साथ जल्द होगी लॉन्च
- Yamaha NMAX 155: 155cc इंजन के साथ मिलेगा 14.9bhp का max power स्कूटर, शानदार Look के साथ जल्द होगी लॉन्च
- TVS RTX 300: 155cc इंजन के साथ मिलेगा 14.9bhp का max power स्कूटर, शानदार Look के साथ जल्द होगी लॉन्च