IPS Birdev Done Net Worth : बकरी चराने वाला कैसे बना एक IPS ऑफिसर महीने के कमाता हैं ₹1.5 लाख रुपए, जाने पूरी जानकारी

5 Min Read

 

IPS Birdev Done Net Worth: अभी हाल ही में यूपीएससी के रिजल्ट में ऑल ओवर इंडिया में पूरे 551वीं रैंक प्राप्त करके एक बकरी चराने वाला आईपीएस ऑफिसर बन गया। कभी रहने के लिए एक झोपड़ी थी और बच्चों को पढ़ाकर अपना और परिवार का गुजारा करता था। लेकिन आज यह महीने के लख रुपए कमाते हैं। हम बात कर रहे हैं आईपीएस ब्रिदेव दोने के बारे में जो कि एक अभी हाल ही में यूपीएससी के रिजल्ट में ऑल ओवर इंडिया में 551वी रैंक लाकर टॉप किया है। आईपीएस बनने के बाद उनकी सरकारी मंथली इनकम लगभग एक से डेढ़ लाख रुपए तक होती है।

 

IPS Birdev Done कौन है?

IPS Birdev Done Net Worth

आईपीएस ब्रिदेव दोने एक बेहद ही गरीब परिवार से बिलॉन्ग करते हैं और यह कभी पहाड़ों और जंगलों में बकरियां चढ़ाया करते थे, लेकिन आज है एक आईपीएस ऑफिसर है। ब्रिदेव दोने का रियल नेम बिरदेव सिद्धप्पा दोने हैं और इनका जन्म महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के कागल तालुका के यमगे गांव में हुआ था। इन्होंने अपनी पढ़ाई गांव के जिला परिषद स्कूल से कक्षा दसवीं तक की और उच्च पढ़ाई के लिए इन्होंने महाराष्ट्र के हाई स्कूल से भारत में पास की। उसके बाद वर्ष 2020 में स्नातक के डिग्री के लिए इन्होंने पुणे के प्रतिष्ठ कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग पुणे से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त किया।

अगर हम बात करें ब्रिदेव दोने के करियर के बारे में तो इन्होंने अपनी करियर की शुरुआत शिक्षा से की और 2020 में स्नातक करने के बाद इंडिया पोस्ट (भारतीय डाक) मैं 2 साल पोस्टमैन की नौकरी की उसके बाद यूपीएससी की तैयारी करने के लिए आर्थिक कठिनाइयां के कारण पोस्टमैन की नौकरी छोड़ दी और बिना कोचिंग के खुद से यूपीएससी की तैयारी करने लगे लेकिन दो अटेंड तक प्रयास करने के बाद भी इनका रिजल्ट नहीं हुआ। लेकिन फिर भी इन्होंने हार नहीं मानी और लगातार मेहनत करने के बाद तीसरे प्रयास में इन्होंने अखिल भारतीय रैंक में 551 रैंक लाकर टॉप किया और आईपीएस ऑफिसर बन गए।

IPS Birdev Done Net Worth

IPS Birdev Done Net Worth

IPS Birdev Done Net Worth

IPS Birdev Done Net Worth ब्रिदेव दोने एक बेहद गरीब परिवार से बिलॉन्ग करते हैं जहां उनके पास खाने के लिए दो वक्त की रोटी और एक कुटिया ही नसीब होती थी। पर एक दिन उनका मोबाइल चोरी होने के कारण वह मोबाइल चोरी का रिपोर्ट पुलिस थाना में लिखने गए थे पर वहां का थानेदार रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया था और तभी से ब्रिदेव दोने ने शपथ लिया कि मैं भी तुमसे ऊंचा पोस्ट पर नौकरी लेकर दिखाऊंगा और आज लाखों के मालिक है।

अगर हम बात करें ब्रिदेव दोने के कुल संपत्ति के बारे में तो IPS Birdev Done Net Worth के बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है क्योंकि यह सिर्फ अभी एक आईपीएस ऑफिसर ही है। लेकिन कुछ रिपोर्टर्स के मुताबिक एक आईपीएस ऑफिसर की सैलरी 56,000 से शुरू होकर 1,40,000 तक स्थान और ग्रेड पे के अनुसार होती है।

 

  • Name – Birdev Siddappa Done
  • Nick Name – Birdev Done
  • Date of Birth – Not Information
  • Place of Birth – Kolhapur, Maharastra, India
  • Occupation- IPS OFFICER
  • Net Worth – ₹ No More ( monthly Income ₹56,000 – ₹1,40,000 )

 

सूचना :

दोस्तों जो भी मैंने आपको इस लेख के माध्यम से जानकारी दी है वह अगर आपको थोड़ी सी भी अच्छी लगी हो तो कृपया करके कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।

 

ये भी पढ़ें: –

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version