Jaat Movie Review 2025: सबको पछाड़ने और खून खराबे को खत्म करने आया सनी देओल का फिल्म “जाट” !

3 Min Read

Jaat Movie Review 2025

Jaat Movie Review 2025 : अगर आप भी सनी देओल के बहुत बड़ी फैन है तो आपको पता होगा कि सनी देओल बॉलीवुड के दमदार एक्शन हीरो और वह अपने ढाई किलो के हाथ दशकों से पूरे देश में फेमस हैं। और फिल्म “जाट” के ट्रेलर में उन्होंने खुद कहा है कि उनका ढाई किलो का हाथ पूरा नॉर्थ देख चुका है और अब साउथ को देखने की बारी है। इसलिए उनका एक फिल्म रिलीज हुआ जिसका नाम चार्ट है, सनी देओल का यह दमदार फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज हो गया इस फिल्म में एक्शन, ड्रामा और इमोशन तथा इतना खून खराबा है कि आपका दिल दहल जाएगा।

 

Jaat Box Office Collections

Jaat Movie Review 2025

सनी देओल ऑनलाइन इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन गदर 2 ने जाट को वह जगह नहीं दी जो सनी देओल चाहते थे। जाट मूवी ने अपने एक्शन फिल्म के ओपनिंग डेट पर ₹9.50 करोड रुपए कमाए। जो यह ग़दर 2 फिल्म के तुलना में काफी कम है सनी देओल की 2023 में आए गद्दर 2 फिल्म ने भारत में ओपनिंग डे पर ₹40 करोड रुपए कमाए थे।

 

Jaat Movie Release Date

Jaat Movie Review 2025

सनी देओल का दमदार बॉलीवुड फिल्म मुख्य फोटोग्राफी 2024 में शुरू की गई थी। और हैदराबाद के बापटला और विशाखाप्तनम में इस दमदार एक्शन फिल्म को बड़े पैमाने पर 10 अप्रैल 2025 को जाट सिनेमा घरों में रिलीज की गई है। जो की यह फिल्म आते ही पहले दिन से ही धमाल मचाना शुरू हो गई और ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने ₹9.50 करोड रुपए कमाए।

 

फिल्म की कहानी क्या है?

Jaat Movie Review 2025

सनी देओल का शानदार बॉलीवुड एक्शन फिल्म जाट में आते ही तहलका मचाना शुरू कर दिए। इस फिल्म की कहानी का शुरुआत कुछ मिलिटेंट के श्रीलंका लड़कों को पकड़ने के साथ होती है। जो कि यह मिलिटेंट उन लड़कों से खुदाई करवाते हैं जहां से उन्हें सोना बरामद होता है।

 

लड़का इस सोने के लिए मिलिटेंट से लड़ाई करके भारत में एंट्री कर लेते हैं, लेकिन वही भारत में एक है रिश्वतखोर पुलिस वाला होता है। जो की सभी श्रीलंका लड़कों को भारत में रहने देता है और उसे या और किसी को भी अंदाजा नहीं होता है कि आगे क्या होने वाला है। इन्हीं लड़कों में से एक लड़का होता है जो राणातूंगा होता है। जो कि फिल्म देखते समय आप राणातुंगा को देखकर थर–थर कपेंगे।

 

also read :- 

Highest box collection in India 2025 : सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फिल्में, जाने कौन सी है वो फिल्म?

Panchayat Session 4 : अभिषेक त्रिपाठी के साथ एक्शन और सस्पेंस का धमाका, रिलीज डेट हुआ जारी

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version