Raid 2 box office collection: इस फिल्म को दर्शक बार-बार देख रहे हैं, रेड 2 ने एडवांस बुकिंग से कमा डाली 7.2 करोड़ रुपए

5 Min Read

Raid 2 box office collection

Raid 2 Review : सिनेमाघर और सभी जगह चर्चा होने वाले इको उवाइस का दिल जीतने वाला भावुक और एक्शन फिल्म सिनेमाघर में रिलीज कर दी गई है। इको उवाइस की फिल्म Raid 2 का इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघर में रिलीज कर दी गई है दर्शकों ने फिल्म को देखकर बड़ी भावुक और एक्शनदार हो रहे हैं और इस फिल्म को बार-बार सिनेमाघर में जाकर देख रहे हैं।

Raid 2 Story

Raid 2 box office collection

फिल्म की कहानी के बारे में (अजय देवगन) अमय पटनायक का रोल निभा रहे हैं यह अपने क्लासिक स्टाइल में सूरज उगने से पहले ही रेट डालने से होती है। और उसके बाद अमय के निशाने पर राजस्थान का राजा गोविंद नामदेव होता है। जो अपनी महल में फूल पार्टी का आनंद ले रहा होता है तभी रेड से गुस्सा होकर राजा इनकम टैक्स ऑफिसरो के टीम पर तो पर गोलियों की बारिश करवा देता है और अपना सारा ट्रक से भरा खजाना को भिजवा देता है।

लेकिन तभी अजय देवगन यानी की अमय पटनायक का एंट्री होता है और वह उसके पीछे लग जाता है और उन्हें पकड़ लेता है। लेकिन सबसे बड़ी बात यह हो जाती है कि वह खजाना पकड़ने के बाद कुछ ऐसा करता है जिस पर विश्वास करना लोगों के लिए बहुत मुश्किल था। वह सोने से भरा ट्रक तो पकड़ लेता है लेकिन उसे रफा-दफा करने के लिए गोविंद नामदेव से 2 करोड रुपए की घुस मांगता है तभी बॉस को यह बात पता चल जाता है और अमय का ट्रांसफर हो जाता है।

Raid 2 Release Date

अमय पटनायक का किरदार निभाने वाले अजय देवगन ने Raid 2 से लाखों लोगों का दिल जीत रहे हैं आपको बता दे की अजय देवगन का एक्शन से भरा ये फिल्म सिनेमाघर में 1 मई 2025 को रिलीज कर दिया गया था। और तभी से इस फिल्म के चाहने वाले दर्शन का सिनेमाघर में एक अलग ही कहर बरस रहा है। सिनेमा घरों में इस फिल्म के टिकट के लिए लंबी-लंबी लाइन भी लगी हुई है और दर्शन बार-बार सिनेमा घर में जाकर यह फिल्म को देख रहे है।

Raid 2 box office collection

Raid 2 box office collection

Raid 2 box office collection

Raid 2 box office collection जैसा कि मैंने बताया की अजय देवगन का यह लाजवाब और एक्शन फिल्म को देखने के लिए दर्शकों के भीड़ का कहर बरस रहा है। वही Raid 2 मूवी ने रिलीज होने से पहले ही एडवांस बुकिंग से ही अच्छा कलेक्शन कर लिया था।

अगर हम बात करें Raid 2 box office collection के पहले दिन के ताबड़तोड़ कमाई की तो Raid 2 फिल्म को रिलीज होने से पहले ही 1.60 लाख टिकट एडवांस में बुक कर चुकी थी। इस तरह फिल्म ने बिना ब्लॉक सीटों के लगभग 6.52 करोड़ रुपए की कमाई कर ली। वही ब्लॉक सीटों की बात की जाए तो अजय देवगन का फिल्म Raid 2 ने ओपनिंग डे पर करीब 14.16 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

 

सूचना:

मैंने जो भी इस लेख के माध्यम से आपको जानकारी दी है वह मैंने फिल्म Raid 2 के रिलीज के बाद उसकी स्थिति के अनुसार दी है। ( अगर आपको यह जानकारी थोड़ी सी भी पसंद आई है तो कृपया कर कमेंट जरुर करें धन्यवाद )

 

ये भी पढ़ें:-

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version