Retro Movie release date: सूर्या की धमाकेदार एंट्री रेट्रो फिल्म आते ही मचाई तहलका

4 Min Read

Retro Movie Release Date : सूर्या की एक्शन फिल्म रेट्रो ने आते ही सिनेमा घरों में तहलका मचाना शुरू कर दिया। फिल्म में सूर्या और पूजा हेगडे मुख्य भूमिका में है फैंस को फिल्म की ट्रेलर ही काफी ज्यादा पसंद आई थी। और सूर्या का एक्शन भरा अंदाज लोगों के दिलों पर राज कर रहा है आपको बता दें की सूर्या ने इस फिल्म के शूटिंग से पहले खास स्टाइल और फाइटिंग के लिए थाईलैंड ट्रेनिंग लेने गए थे। और बताया जा रहा है कि सूर्या का एक्शन और फाइटिंग ट्रेनिंग ने थाईलैंड में मौजूद फाइटर्स को चौका दिया।

Retro Movie Story

Retro Movie Release Date

फिल्म में सूर्या और पूजा हेगडे मुख्य भूमिका निभा रहे हैं यह फिल्म एक गैंगस्टर के आधार पर बनाया गया है। और यह गैंगस्टर अतीत से दूर होकर एक सामान्य जीवन जीना चाहता है लेकिन कुछ परिस्थितियों के कारण उसे दुनिया फिर से खींच आता है इस फिल्म में सूर्या के साथ जयराम, करुणाकरण, और जीजू जॉर्ज जैसे कलाकार ने मिलकर फिल्म को एक प्रमुख भूमिका दी है। जो किया फिल्म पूरा एक्शन से भरपूर है और यह सिनेमाघर में तहलका मचा रही है।

Retro Movie Release Date

Retro Movie Release Date सूर्या और पूजा हेगडे मैं इस फिल्म में जबरदस्त भूमिका दी दर्शकों के द्वारा फिल्म को काफी प्यार दिया जा रहा है और लोग इस क्रिया से भरपूर फिल्म बता रहे हैं आपको बता दे की सूर्या का एक्शन से भरा ये फिल्म सिनेमाघर में 1 मई 2025 को रिलीज कर दिया गया था। और तभी से इस फिल्म के चाहने वाले दर्शन का सिनेमाघर में एक अलग ही भीड़ दिख रहा है। सिनेमा घरों में इस फिल्म के टिकट के लिए लंबी-लंबी लाइन भी लगी हुई है।

Retro Movie box office collection

Retro Movie Release Date

Retro Movie Release Date

जैसा कि आप सब जानते हैं कि सूर्य और पूजा हेगड़े का एक्शन से भरा फिल्में दर्शकों के लिए भीड़ का कारण बन गया है और सिनेमा घर में लंबी-लंबी लगने लगी। अगर हम बात करें रेट्रो मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो Retro Movie ने रिलीज होने से पहले ही एडवांस बुकिंग से ही अच्छा खासा कलेक्शन कर लिया था।

Retro Movie box office collection के पहले दिन के जबरजस्त कमाई की है। Retro Movie को रिलीज होने से पहले ही फिल्म ने ₹16.5 करोड़ की कमाई एडवांस टिकट बुक कर चुकी थी। वही मुझे अगर हम बात करें सूर्य के इस एक्शन फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे वन की तो इस फिल्म ने पहले दिन ही 18 से 20 करोड रुपए कमाए और तमिलनाडु में 3 लाख से ज्यादा टिकट तथा 1,400 से ज्यादा शो विकी है।

सूचना:

मैंने जो भी इस लेख के माध्यम से आपको जानकारी दी है वह मैंने फिल्म Retro Movie के रिलीज के बाद उसकी स्थिति के अनुसार दी है। ( अगर आपको यह जानकारी थोड़ी सी भी पसंद आई है तो कृपया कर कमेंट जरुर करें धन्यवाद )

ये भी पढ़ें:-

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version