Kabira Mobility KM5000 2025: 344km माइलेज रेंज के साथ इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक, जल्द होगी लॉन्च

4 Min Read

 

Kabira Mobility KM5000 अगर आपको भी एक स्पोर्ट्स बाइक चलाना पसंद है पर आप पेट्रोल के ज्यादा खपत से परेशान हो गए हैं और आप भी एक शानदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन डिजाइन वाला इलेक्ट्रिक सपोर्ट बाइक खरीदना चाहते हैं। तो आपको Kabira Mobility की तरफ से आने वाला स्पोर्ट्स बाइक Kabira Mobility KM5000 आपके लिए एक वरदान साबित हो सकता है। कंपनी के द्वारा दवा है कि ये स्पोर्ट बाइक एक बार फुल चार्ज करने पर 344 किलोमीटर की रेंज दे सकती है जो कि भारत की सबसे तेज और सबसे लंबी देने वाली इलेक्ट्रिक बाइक हो सकता है।

Kabira Mobility KM5000 किफायती कीमत

कंपनी के द्वारा इस स्पोर्ट बाइक में बेहतरीन फीचर्स शानदार माइलेज और अच्छी परफॉर्मेंस के साथ इसे कम और अफॉर्डेबल प्राइस के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। बात करें इस स्पोर्ट बाइक के अफॉर्डेबल प्राइस की तो यह स्पोर्ट बाइक फीचर्स और परफॉर्मेंस के हिसाब से इसकी शुरुआती कीमत लगभग 3.15 लाख हो सकता है। जो कि इस अफॉर्डेबल प्राइस में भारत की पहली ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक साबित हो है जो काफी ज्यादा रेंज देगी।

 

Kabira Mobility KM5000 फिचर्स और परफोर्मेंस

कंपनी ने इस स्पोर्ट्स बाइक को इस तरह से डिजाइन किया है कि बाहर से ही देखने पर लगता है कि यह काफी पावरफुल फीचर्स और परफॉर्मेंस के साथ आने वाली है। लेकिन फिर भी अगर हम बात करें इस स्पोर्ट्स बाइक के फीचर्स और परफॉर्मेंस के बारे में Kabira Mobility की तरफ से आने वाले Kabira Mobility KM5000 स्पोर्ट बाइक में आपको आधुनिक फीचर और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ देखने को मिलता है। Kabira Mobility KM5000 स्पोर्ट्स बाइक में Kabira Mobility कंपनी के द्वारा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, चार्जिंग पोर्ट, LED headlight, DRLs , 7 inch डिजिटल स्मार्ट टच स्क्रीन तथा इसके साथ-साथ और भी कई सारे आधुनिक फीचर्स के सपोर्ट बाइक में शामिल है।

 

Kabira Mobility KM5000 और Battery

Kabira Mobility KM5000 कंपनी के द्वारा इससे अधिकतम रेंज तक चलने के लिए एक शानदार मोटर और पावरफुल बैटरी सेटअप भी दी है। बात करें इसके बैटरी के बारे में 11.6 kWh का वॉटर कूल्ड लिथियम आई ऑन फास्फेट बैट्री दी गई है जो कि यह बैटरी प्रति चार्ज के हिसाब से 344 किलोमीटर तक की रेंज देता है। और इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक को पावरफुल बनने के लिए इसमें एक पेटेंटेड मिड – ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया गया है जो की 140Nm का अधिकतम पावरफुल टॉर्क क्षमता पैदा करती है और यह एक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन टाइप के साथ भरपूर माइलेज देती है।

 

सूचना:

मैंने जो भी इस लेख के माध्यम से आपको जानकारी दी है वह जानकारी अगर आपको थोड़ी सी भी इनफॉर्मेटिव लगी हो तो कृपया करके कमेंट जरुर करें धन्यवाद। और इससे रिलेटेड और भी जानकारी चाहिए तो आप Kabira Mobility के ऑफिशियल साइड पर जाकर पता कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:-

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version