Hit 3 The Third Case Release Date अगर आप भी साउथ फिल्म को देखना पसंद करते हैं तो तेलुगू सिनेमा के पापुलर एक्टर नानी आपके लिए परिचय के मोहताज नहीं होंगे। क्योंकि सिनेमाघर में नानी के लवर काफी एक्टिव रहते हैं और वह सिनेमा लवर इस हिट 3 फिल्म के अपडेटेड वर्जन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन मैं अब बता दूं की नानी के सिनेमा लवर का अब जल्द ही इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि नानी की मोस्ट अवेटेड फिल्म हिट द थर्ड केस का ट्रेलर जारी कर दिया गया है।
Hit 3 Trailer नानी का मोस्ट अवेटेड फिल्म हिट 3 की ट्रेलर की शुरुआत 3 मिनट के एक्शन से भरपूर है। इसमें नानी को पुलिस वाला अर्जुन सरकार किरदार निभाने को मिला है। और ट्रेलर में एक खतरनाक डायलॉग भी पेश किया गया है जो की सभी का ध्यान खींच सकता है यह डायलॉग कुछ इस तरह से पेश किया गया है। “कि अपराधी को केवल दो ही तरीके से जीना चाहिए 10 फीट की कोठरी में या फिर 6 फीट की कब्र में”।
Hit 3 The Third Case Release Date
Hit 3 The Third Case Release Date
Hit 3 The Third Case Release Date
नानी का मोस्ट अवेटेड फिल्म हिट 3 का ट्रेलर सही अब समझ गए होंगे कि यह फिल्म कितना एक्शन से भरपूर और डायलॉग से खतरनाक हो सकता है। अर्जुन सरकार का किरदार निभाने वाले नानी “हिट द थर्ड केस” फिल्म लगभग 1 मई 2025 को सिनेमा घर में रिलीज हो सकती है। और इसलिए अब नानी के सिनेमा लवर कुछ चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि यह फिल्म रिलीज होने की पूरी तैयारी हो गई है।
फिल्म की कहानी क्या है?
“हिट द थर्ड केस” एक एक्शन से भरपूर तेलुगू फिल्म है जिसका निर्देशन डॉक्टर शैलेश कालाणु ने कि वहीं इस फिल्म में एक्टर नानी और श्रीनिधि शेट्टी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का संगीत मिकी जब मेयर ने दिया है जबकि छायांकन सानू जॉन वर्गिस ने किया है। इसका संपादन कार्तिक श्रीनिवास और फिल्म का निर्माण नानी एवं प्रशांति टिपरिनेणी ने वॉल पोस्टर सिनेमा और यूनिवर्स प्रोडक्शन के बैनर से किया है।
Hit 3 The Third Case Release Date
Hit 3 The Third Case Release Date
Story Of Hit 3 हिट 3 फिल्म में यह दिखाया गया है कि एक 9 महीने का बच्चा होता है जिसे गुंडे अपहरण कर लेते हैं। और उसे बचाने के लिए उस बच्चे की मां उसकी जान की भीख गुंडों से मांगते हुए नजर आती है। इस फिल्म में उस बच्चे की मां का रोल काफी अहम है जैसा की ट्रेलर में दिखाया गया है कि अर्जुन पूरी तैयारी के साथ उसे बच्चे को बचाने के लिए खोज पर निकल पड़ते हैं।
इसके बाद नानी के किरदार पर दुश्मन कहता है कि “तुम यहां से जिंदा नहीं जा सकते” और तभी नानी का किरदार अर्जुन सरकार इसका जवाब देते हुए कहता है कि “मैं अपने करियर की शुरुआत से ही ऐसा सुना है”।
सूचना:
मैंने जो भी आपको इस लेकर माध्यम से हिट 3 का रिव्यू जानकारी दी है वह मैंने सोशल मीडिया और हायर अथॉरिटी साइड से प्राप्त की है अगर आपको इससे संबंधित और भी जानकारी चाहिए तो आप हिट 3 के ऑफिशल ट्रेलर को देख सकते हैं धन्यवाद।
Also Read :-